[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

“सर्वोदय” लिखित सामान्य ज्ञान परीक्षा के टॉपर्स विद्यार्थियों का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

“सर्वोदय” लिखित सामान्य ज्ञान परीक्षा के टॉपर्स विद्यार्थियों का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर 

महनसर (झुंझुनूं) : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में शनिवार 17 फरवरी को नवाचार “सर्वोदय.” के तहत आयोजित प्रथम लिखित सामान्य ज्ञान परीक्षा में प्रथम,द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अलिशा बानो, ज्योनी महरिया,चित्रा दर्जी को आज वाईस प्रिंसिपल रियाज अली खान की अध्यक्षता में आयोजित कक्षा12 के विदाई समारोह में सामान्य ज्ञान की पुस्तक, विश्व मानचित्र एंव पेन देकर एंव चतुर्थ से दसवां स्थान प्राप्त करने पर रुबीना बानो, फातमा कपूर, हिमांशी, जसोदा प्रजापत, पिंकू, मीनू, नेमीचंद सैनी, रेशमा, सोनम, पूनम, कृष्णकांत सैनी, माया दर्जी, रेशमा, शाहिद खान, आईशा, आयशा, आयुष सैनी, भूमिका योगी, लक्षिता जाँगिड़, तस्लीम बानो 20 को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस परीक्षा में सर्वोदय के अंतर्गत कक्षा 8 से 12 तक के 42 चयनित विद्यार्थियों में से 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस अवसर पर व्याख्याता इकबाल हुसैन, सुमन बसेरा, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, परमेश्वरी, बबीता, घङसीराम, मुरारीलाल चौहान, अध्यापक दयानंद गावङिया, श्रीराम धायल, कमला पूनियां, रामेश्वरदयाल धौलपुरिया, सुल्तान सिंह आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी एंव उप-प्रधानाचार्य रियाज अली खान के मार्गदर्शन में वरिष्ठ अध्यापक अशफाक अली बिसाऊ द्वारा नवाचार ‘सर्वोदय’ के अंतर्गत विद्यार्थियों को आधारभूत सामान्य ज्ञान एंव प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी और अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके प्रोत्साहित किया जाएगा।

Related Articles