ग्रामीण प्रतिभा तलाश और कॅरियर सेमिनार की बैठक का आयोजन झुंझुनू के अंबेडकर पार्क में हुआ।
ग्रामीण प्रतिभा तलाश और कॅरियर सेमिनार की बैठक का आयोजन झुंझुनू के अंबेडकर पार्क में हुआ।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : ग्रामीण प्रतिभा तलाश और कॅरियर सेमिनार की बैठक का आयोजन झुंझुनूं के अंबेडकर पार्क में हुआ। मुहिम के संयोजक व्याख्याता पवन आलड़िया ने जानकारी देते हुए बताया की आने वाले समय में अयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अधिक से अधिक प्रतिभाओं को मार्गदर्शन देने पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन मार्गदर्शन और क्लासेस शुरू करने का भी प्रावधान रखा गया । प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क बुक बैंक का निर्माण किया जाएगा, जिसमें पुस्तक दान महादान नाम से अभियान चलाया जाएगा । जो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर चुके हैं, वह अपनी बुक्स दान देकर अन्य आर्थिक रूप से वंचित प्रतिभावान युवाओं के लिए उपलब्ध करवाने की मुहिम भी चलाई जाएगी । व्याख्याता विद्याधर जिंदल ने बताया की टीम का उद्देश्य गांवों में अधिक से अधिक युवाओं को गांव ढाणियों में जाकर मार्गदर्शन देना रहेगा।
अमित बराला ने कहा की केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, छात्रवृतियों की जानकारी को लोगो तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा । व्याख्याता रजत चौधरी ने बताया की सरकारी सेवाओं के साथ ही प्राइवेट सेक्टर और स्वरोजगार के लिए भी युवाओं को प्रेरित करने के लिए विशेषज्ञों को सेमिनार में आमंत्रित किया जाएगा।
इस दौरान मक्खन लाल सैनी, सतीश आलड़िया ,दिनेश जांगिड़, जितेन्द्र मूंड ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।