[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ड्राइवर को आई ‘मौत की झपकी’, कार का हाल देख कांप उठेगी रूह, एक की हुई मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

ड्राइवर को आई ‘मौत की झपकी’, कार का हाल देख कांप उठेगी रूह, एक की हुई मौत

राजस्थान के झुंझुनूं के पिलानी में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. ये एक्सीडेंट इतना भयानक था कि गाड़ी चकनाचूर हो गई.

पिलानी : झुंझुनूं के पिलानी थानान्तर्गत धींधवा गांव की मुख्य रोड पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, सीकर जिले के दादिया थाना इलाके के कोलिड़ा गांव निवासी 40 वर्षीय प्यारेलाल जाट अपने रिश्तेदार के यहां शादी में आया हुआ था.

वहीं, आज अल सुबह करीब सवा तीन बजे वह अपने एक किसी अन्य जानकार के साथ शादी के फेरों के बाद पंडितजी को छोड़ने के लिए धींधवा गांव में ही गेस्ट हाउस में गया था. वापिस लौटते वक्त गाड़ी के चालक को संभवतया नींद की झपकी आ गई, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पहले एक पेड़ से टकराई. इसके बाद काफी दूर जाकर पलट गई.

गाड़ी पलटने से उसमें सवार कोलिड़ा निवासी प्यारेलाल की मौत हो गई, जबकि चालक को मामूली चोटें आई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. आपको बता दें कि प्यारेलाल काफी सालों से सउदिया में ही रहता है. वह अपने साले की बेटी के देवर की शादी में ही विदेश से आया था, जो 22-23 फरवरी से अगुणा धींधवा गांव में ही था.

हादसा इतना खतरनाक था कि पूरी की पूरी गाड़ी चकनाचूर हो गई, जब हादसा हुआ तो मौके पर जोरदार धमाका भी हुआ. इसी धमाके को सुनकर पास पड़ोस के लोग आए और गाड़ी सवारों को अस्पताल तक पहुंचाया.

Related Articles