[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : एएनएम की मौत:पीहर पक्ष ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप, शव को बीडीके अस्पताल में रखवाया, कल शाम को ड्यूटी से लौटी थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

झुंझुनूं : एएनएम की मौत:पीहर पक्ष ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप, शव को बीडीके अस्पताल में रखवाया, कल शाम को ड्यूटी से लौटी थी

एएनएम की मौत:पीहर पक्ष ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप, शव को बीडीके अस्पताल में रखवाया, कल शाम को ड्यूटी से लौटी थी

झुंझुनूं : विवाहिता को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। महिला का शव झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया गया है। मौके पर पीहर पक्ष के लोग मौजूद है। परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात पर अड़े हुए है।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। मामला सीकर जिले के रामगढ़ थाना के सदीनसर का है। मृतका को गुरुवार देर रात को झुंझुनूं के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक सुनीता का पीहर झुंझुनूं के निकटवर्ती गांव रसोड़ा है। 2004 में रामगढ़ के सदीनसर निवासी मनोज से उसकी शादी हुई थी। सुनीता एएनएम के पद पर कार्यरत थी, सीकर जिले के खंडेला के पास बालवाड में उसकी ड्यूटी थी, गुरुवार शाम को वह ड्यूटी से अपने घर लौटी थी।

राकेश ने बताया की कल रात 9 बजे उसके भांजा आदित्य का फोन आया था। उसने फोन पर उसकी मां को जहर देने की बात कही और इलाज के लिए झुंझुनूं के निजी अस्पताल स्काई लाईन में ले जाने की बात कही। उसके वह झुंझुनूं के स्काइ लाइन अस्पताल पहुंचे तो वहां सुनीता की मौत हो चुकी थी।

पति ओर देवर मौके से फरार

मृतका के भाई राकेश ने उसके भांजे ने घटना की जानकारी दी तो जब वह अस्पताल पहुंचे, जहां ससुराल के पक्ष का एक भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, केवल उसकी बहन की बॉडी अस्पताल में रखी हुई थी। उसके साथ में आए पति और उसका देवर मौके से भाग चुके थें। मृतका सुनीता के 14 साल का एक लड़का है, जो आठवीं कक्षा का स्टूडेंट है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखावाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखावाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन को अभी फ्री में डाउनलोड करें, जनमानस शेखावाटी की फेसबुक, यूट्यूब, वेब न्यूज़ को फॉलो करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *