[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व PMO के डॉक्टर बेटे की कार का एक्सीडेंट, मौत:सामने जानवर आया तो जंगल एरिया की तारबंदी तोड़ घुसी, दो दोस्त घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व PMO के डॉक्टर बेटे की कार का एक्सीडेंट, मौत:सामने जानवर आया तो जंगल एरिया की तारबंदी तोड़ घुसी, दो दोस्त घायल

पूर्व PMO के डॉक्टर बेटे की कार का एक्सीडेंट, मौत:सामने जानवर आया तो जंगल एरिया की तारबंदी तोड़ घुसी, दो दोस्त घायल

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर से 10 किलोमीटर दूर सोती रोड पर आवारा पशु सामने आने से डॉक्टर की कार पलट गई। कार में डॉक्टर के अलावा उसके दो दोस्त भी थे। कार बेकाबू होकर वन क्षेत्र बीड़ की तारबंदी तोड़ते हुए अंदर घुस गई। हादसे में डॉक्टर की मौत हो गई और दोस्त घायल हो गए। हादसा बुधवार-गुरुवार की देर रात 1 बजे के करीब हुआ। मृतक डॉक्टर अर्पित कालेर (34) झुंझुनूं के इंदिरा नगर के रहने वाले थे। वे झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल के पूर्व पीएमओ शुभकरण कालेर के बेटे थे।

राजकीय बीडीके अस्पताल के पूर्व पीएमओ डॉ शुभकरण के साथ बेटा डॉ. अर्पित कालेर।
राजकीय बीडीके अस्पताल के पूर्व पीएमओ डॉ शुभकरण के साथ बेटा डॉ. अर्पित कालेर।

झुंझुनूं सदर थाना के हेड कॉन्स्टेबल विरेन्द्र कुमार ने बताया- देर रात 2.30 बजे सदर थाना क्षेत्र के सोती रोड पर हादसे की सूचना मिली। कार में तीन लोग सवार थे। अर्पित की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वह कार में फंसा हुआ था। मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकालकर झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लाया गया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अर्पित की बॉडी मॉर्च्युरी में रखवाई गई। सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घायल हुए दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

ऑरेंज कलर की SUV कार जंगल एरिया में काफी अंदर तक घुस गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की स्पीड तेज रही होगी।
ऑरेंज कलर की SUV कार जंगल एरिया में काफी अंदर तक घुस गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की स्पीड तेज रही होगी।

समारोह से लौट रहे थे, बेसहारा पशु से हादसा

डॉ. अर्पित कालेर अपने दो दोस्तों के साथ बुड़ाना (झुंझुनूं) की ओर से झुंझनूं शहर लौट रहे थे। वे किसी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान रात करीब एक बजे सोती गांव के पास कार के सामने पशु आ गया। इससे कार बेकाबू हो गई। कार अनियंत्रित होकर बीड़ का लोहे का जाल तोड़कर अन्दर घुस गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। किसी ने कंट्रोल रूम में सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार से निकालकर रात दो ढाई अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने डा. अर्पित को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पूर्व पीएमओ डॉ. शुभकरण सिंह कालेर सहित परिजन अस्पताल पहुंचे।

डॉ. अर्पित सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे।
डॉ. अर्पित सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे।

Related Articles