[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Kisan Andolan: छावनी में बदला गाजीपुर, किसानों को रोकने के लिए लगाए गए कंटेनर-क्रेन, तस्वीरों में देखें हालात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नई दिल्लीराज्य

Kisan Andolan: छावनी में बदला गाजीपुर, किसानों को रोकने के लिए लगाए गए कंटेनर-क्रेन, तस्वीरों में देखें हालात

Kisan Andolan: सुरक्षा के लिहाज से गाजीपुर बॉर्डर छावनी में तब्दील है। किसानों के दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने के आह्वान के बाद पुलिस ने यहां सख्ती बढ़ा दी है। साथ में आम लोगों की सहूलियत का ख्याल भी रखा है। दिल्ली-मेरठ रूट पर आवागमन के लिए चारों लेन दिनभर खुली रहीं। सुबह-शाम पीक आवर में ट्रैफिक धीमा रहा, जबकि दिनभर सामान्य रहा। सीमा के एक ओर दिल्ली पुलिस और दूसरी तरफ यूपी पुलिस तैनात दिखी।

In view of the farmers protest 3000 soldiers deployed on the Ghazipur borderगाजीपुर बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मी

दोपहर में करीब 12.30 बजे यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात दिखी। दोनों लेन पर किनारों पर इंडस्ट्री मैटेरियल, जैसे कि कंटेनर, क्रेन्स और पुलिस के बड़े वाहन लगे रहे। कटीले तारों वाली बैरीकेडिंग इकट्ठी रही। किसी भी आपातकालीन स्थिति में इनके इस्तेमाल से किसानों को दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने से रोकने की तैयारी है।
In view of the farmers protest 3000 soldiers deployed on the Ghazipur border
मौके पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के जॉइंट सीपी सागर सिंह कलसी, पूर्वी जिले की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता और स्थानीय एसएचओ भूपेश कुमार ने दिल्ली बॉर्डर के छोर तक मार्च कर स्थिति देखी। दूसरे सिरे पर यूपी पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात की। पुलिस ने एक दूसरे से स्थिति जानी। आला अधिकारियों को हाइवे के बगल में स्थित बिजली के लंबे पोल को दिखाकर जानकारी दी गई कि ये दिल्ली-यूपी की बॉर्डर लाइन है।
In view of the farmers protest 3000 soldiers deployed on the Ghazipur border
जॉइंट सीपी ने सार्वजनिक रूप से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी साझा की। इन्होंने कहा, पुलिस हर परिस्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए यहां पर तैनात है। पुलिस की यही कोशिश है कि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो।
In view of the farmers protest 3000 soldiers deployed on the Ghazipur border
पूर्वी दिल्ली की तीन रेंज में करीब 3000 से ज्यादा पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात किए हैं। बॉर्डर लाइन पर फ्लायओवर के नीचे आवागमन बंद किया गया है। फिलहाल गाजीपुर सब्जी मंडी, मुर्गा मंडी, लैंडफिल साइट, आनंद विहार बस टर्मिनल और रेलवे स्टेशन आने जाने वाले पथ को खुला रखा गया है।

Related Articles