[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाली के ग्रेनाइट खदान में मजदूरों पर गिरी चट्टान, तीन की मौत, कई मजदूर घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली के ग्रेनाइट खदान में मजदूरों पर गिरी चट्टान, तीन की मौत, कई मजदूर घायल

पाली जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन मजदूर घायल हो गए। जिन्हें गंभीर स्थिति के चलते जोधपुर रेफर किया गया है।

पाली : पाली में बुधवार को हुई दुर्घटना में माइंस में कार्यरत छह मजदूरों पर अचानक बड़े पत्थर गिर गए। इस दुर्घटना में तीन मजदूरों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हो गए हैं।

यह हृदय विदारक घटना हादसा पाली के गुड़ा एदंला थाना क्षेत्र के साकदड़ा गांव (चाणोद) के पास हुई। इस हादसे की सूचना मिलने ही कलेक्टर एलएन मंत्री, एसपी चुनाराम जाट सहित गुड़ा एंदला और तखतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

एक की स्थिति गंभीर, जोधपुर किया रेफर
हादसे के बाद बड़े-बड़े पत्थरों के नीचे दबकर जान गंवा चुके मृतक मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया। जबकि तीन घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से एक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। सूचना पर बांगड़ हॉस्पिटल कोतवाली थाना पुलिस अनिल विश्नोई सहित पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद तीनों मृतकों के शवों को बांगड़ हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया गया।

गुडा एंदला थाने के हेड कांस्टेबल अमराराम के अनुसार, यह दुर्घटना बुधवार सुबह उस वक्त हुई, जब ये मजदूर माइंस में बैठे थे। इस दौरान अचानक इन पर ऊपर से बड़े-बड़े पत्थर गिर गए। इससे महावीर (20), हेमराज (22) और मोहन (21) पत्थरों के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो चुकी है। इस हादसे में शांतिलाल (25) को गंभीर स्थिति के चलते जोधपुर रेफर किया गया। वहीं, दूसरी ओर श्रवण (24) और ईश्वर (24) को हल्की चोट आने पर प्राथमिक उपचार किया गया।

Related Articles