[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

General Knowledge Trending Quiz : किशमिश और मुनक्का में क्या अंतर होता है?


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
G.K

General Knowledge Trending Quiz : किशमिश और मुनक्का में क्या अंतर होता है?

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए जनरल नॉलेज से प्रश्न हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहे हैं. ऐसे में GK के सवालों को याद करने का सबसे बेहतर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. आज हम आपके लिए Quiz के कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज किसी वरदान से कम नहीं है. इन दिनों प्रतिभागी अपना जीके मजबूत करने के के लिए इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के सवालों को खूब सर्च कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.

सवाल 1 – दुनिया की सबसे ठंडी जगह कौन सी है?
जवाब 1 – साइबेरियन सिटी का याकुत्स्क दुनिया के सबसे ठंडे इलाके के रूप में जाना जाता है. याकुत्स्क रूस का सबसे पूर्वी इलाका है. यह राजधानी मॉस्को से 5 हजार किलोमीटर की दूरी पर है.

सवाल 2 – भारत का सबसे ठंडा इलाका कौन सा है?
जवाब 2 – भारत की सबसे ठंडी जगह का टाइटल सियाचिन ग्लेशियर के पास है. करीब 5,753 मीटर ऊंचाई पर स्थित इस जगह का तापमान जनवरी में -50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

सवाल 3 – भारत में कौन सा फूल साल भर खिलता है?
जवाब 3 – गुड़हल पूरे साल खिलने वाला बारहमासी फूल वाला पौधा है.

सवाल 4 – ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर फूल नहीं आता?
जवाब 4 – फर्न एक ऐसा पौधा है जिसमें फूल नहीं होता है.

सवाल 5 – ऐसा कौन सा फूल है जिसे हम खा सकते हैं?
जवाब 5 – फूलगोभी, ब्रोकली, सूरजमुखी आदि फूलों के ऐसे भाग हैं जिन्हें हम खा सकते हैं.

सवाल 6 – संसार का सबसे छोटा फूल कौन सा है?
जवाब 6 – दुनिया का सबसे छोटा फूलों वाला पौधा वोल्फिया ग्लोबोसा है.

सवाब 7 –  किशमिश और मुनक्का में क्या अंतर होता है?
जवाब 7 –  मुनक्का और किशमिश का सबसे सामान्य डिफरेंस इनके साइज का है. मुनक्का बड़ा होता है, इसके अंदर बीज निकलता है और ये भूरे रंग का होता है. वहीं, अगर किशमिश की बात करें, तो ये छोटी होती है, बिना बीज वाली होती है और ये येलो टोन वाले ब्राउन रंग की हो सकती है. लेकिन मुनक्का को किशमिश से ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.

Related Articles