[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शेखावाटी यूनिवर्सिटी का केमिस्ट्री पेपरलीक मामले में 8 गिरफ्तार:सीकर के ही प्राइवेट कॉलेज से लीक हुआ था पेपर,200 से 500 रुपए में बेचते थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शेखावाटी यूनिवर्सिटी का केमिस्ट्री पेपरलीक मामले में 8 गिरफ्तार:सीकर के ही प्राइवेट कॉलेज से लीक हुआ था पेपर,200 से 500 रुपए में बेचते थे

शेखावाटी यूनिवर्सिटी का केमिस्ट्री पेपरलीक मामले में 8 गिरफ्तार:सीकर के ही प्राइवेट कॉलेज से लीक हुआ था पेपर,200 से 500 रुपए में बेचते थे

सीकर : शेखावाटी यूनिवर्सिटी का केमिस्ट्री का पेपर लीक होने के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में शामिल ज्यादातर आरोपी कॉलेज स्टूडेंट है, जो एक-दूसरे की पहचान के आधार पर कांटेक्ट में आए थे। फिलहाल मामले में शामिल प्राइवेट कॉलेज संचालक सहित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मामले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर अरिंदम बासु ने 8 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि यूनिवर्सिटी में 29 जनवरी से 14 फरवरी तक दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक की पारी में फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा कई सेंटर पर हो रही है। 8 फरवरी को 12:30 बजे यूनिवर्सिटी को सूचना मिली कि 2:30 बजे जो केमिस्ट्री का पेपर होने वाला है। वह शैलेष नाम के किसी लड़के के पास है, जो पैसे लेकर दूसरों को वह पेपर देने का वादा कर रहा है।

सीकर ग्रामीण सीओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि नामजद आरोपी सहित कुल आठ लोगों की गिरफ्तारी की गई है। यह पेपर सीकर के ही एक प्राइवेट कॉलेज से ही लीक हुआ, जहां शील्ड लिफाफे को खोलकर पेपर की फोटो ले ली गई। इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए उस पेपर को आगे फॉरवर्ड किया गया है। आरोपी 200 से 500 रुपए में स्टूडेंट्स को पेपर बेचते थे।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • शैलेष कुमार (22) पुत्र महेंद्र सिंह जाट निवासी टोगड़ा खुर्द,झुंझुनूं
  • सचिन कुमार (21) पुत्र संदीप कुमार जाट निवासी घरडाना,झुंझुनू
  • प्रिंस स्वामी (19) पुत्र राजेंद्र स्वामी निवासी नया तालाब,धोद
  • योगेश जैफ उर्फ राहुल (21) पुत्र मुकेश कुमार मीणा निवासी नीमकाथाना
  • अलकेश मीणा (19) पुत्र उम्मेदराम मीणा निवासी नीमकाथाना
  • लक्की सैनी (20) पुत्र जयभगवान सैनी निवासी श्रीमाधोपुर
  • राहुल सैनी (19) पुत्र धर्मपाल सैनी निवासी श्रीमाधोपुर
  • पूनमचंद सैनी (25) पुत्र गजानंद सैनी निवासी खंडेला को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles