सीकर के नए एसपी होंगे राममूर्ति जोशी:डीआईजी परिस देशमुख अनिल का एसओजी में ट्रांसफर
सीकर के नए एसपी होंगे राममूर्ति जोशी:डीआईजी परिस देशमुख अनिल का एसओजी में ट्रांसफर

सीकर : कार्मिक विभाग ने आज 65 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सूची के अनुसार सीकर के नए एसपी राममूर्ति जोशी होंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में सीकर के एसपी परिस देशमुख अनिल डीआईजी के पद पर प्रमोट हुए थे। तबादला सूची के अनुसार उन्हें अब एसओजी में लगाया गया है। सीकर के नए एसपी राममूर्ति जोशी झालावाड़, नागौर सहित कई जिलों में एसपी रह चुके हैं।