[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भरत कुमार हरितवाल होंगे विद्या विहार पालिका के ईओ:पहले भी रह चुके हैं पिलानी, पूर्व विधायक के समर्थकों के विरोध के बाद हुआ था तबादला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

भरत कुमार हरितवाल होंगे विद्या विहार पालिका के ईओ:पहले भी रह चुके हैं पिलानी, पूर्व विधायक के समर्थकों के विरोध के बाद हुआ था तबादला

भरत कुमार हरितवाल होंगे विद्या विहार पालिका के ईओ:पहले भी रह चुके हैं पिलानी, पूर्व विधायक के समर्थकों के विरोध के बाद हुआ था तबादला

पिलानी : भरत कुमार हरितवाल को एक बार फिर पिलानी विद्या विहार नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी पद पर नियुक्त किया गया है। स्वायत्त शासन विभाग द्वारा आज जारी तबादला आदेशों में भरत कुमार हरितवाल को नोहर से विद्याविहार नगरपालिका भेजा गया है।

इससे पहले भरत कुमार हरितवाल पिलानी तथा विद्याविहार, दोनों ही नगरपालिकाओं के ईओ रह चुके हैं। गत वर्ष मई-जून में पिलानी नगरपालिका में तत्कालीन विधायक जेपी चंदेलिया समर्थक कुछ पार्षदों के विरोध के चलते उनको पद से हटाया गया था। लेकिन कुछ ही समय बाद विद्याविहार नगरपालिका के ईओ पद पर उनको पोस्टिंग दे दी गई थी। बाद में विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले अगस्त में उनका ट्रांसफर नोहर कर दिया गया था।

आज स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी तबादला आदेशों में भरत कुमार हरितवाल को पुन: विद्याविहार नगरपालिका का ईओ नियुक्त किया गया है। पालिकाध्यक्ष कमलेश रोहिताश्व रणवा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि नगरपालिका में पिछले कुछ माह से ईओ का पद रिक्त था, जिसकी वजह से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब ईओ के पद पर अधिकारी के आ जाने से नगरपालिका के सभी कार्य सुचारू ढंग से हो पायेंगे और लोगों को भी इससे राहत मिल पाएगी।

Related Articles