[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंदौर : ये रिश्ता क्या कहलाता है व ससुराल सिमर का’ फेम वैशाली ठक्कर ने की खुदकुशी, फंदे से लटकी मिली लाश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
बॉलीवुडराज्य

इंदौर : ये रिश्ता क्या कहलाता है व ससुराल सिमर का’ फेम वैशाली ठक्कर ने की खुदकुशी, फंदे से लटकी मिली लाश

इंदौर : ये रिश्ता क्या कहलाता है व ससुराल सिमर का’ फेम वैशाली ठक्कर ने की खुदकुशी, फंदे से लटकी मिली लाश

इंदौर : पॉपुलर टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने सुसाइड कर लिया है। 30 साल की वैशाली का शव इंदौर की साईं बाग कॉलोनी में उनके घर पर मिला। उन्हें स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में संजना के रोल से भी खासी पॉपुलैरिटी मिली थी। पुलिस के मुताबिक वैशाली ने फांसी लगाई है।

पुलिस को वैशाली के शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है। इंदौर के ACP मोतिउर रहमान ने बताया कि सुसाइड नोट पढ़कर लग रहा है कि उनका एक पुराना प्रेमी उन्हें तंग कर रहा था। परेशान करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वैशाली उज्जैन के महिदपुर की रहने वाली थीं और एक साल से इंदौर में रह रही थीं।

पुलिस ने वैशाली ठक्कर का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इधर, वैशाली की मौत के बाद टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में बढ़ते सुसाइड को लेकर बहस शुरू हो गई है।

कोरोना के चलते टाल दी थी अपनी शादी
वैशाली ने पिछले साल 26 अप्रैल को केन्या के डेंटल सर्जन डॉ. अभिनंदन से सगाई की थी। करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई इस सेरेमनी की जानकारी एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करके दी थी। दोनों जून 2021 में शादी करने वाले थे। हालांकि एक्ट्रेस ने महीनेभर बाद ही शादी के प्लान को टाल दिया था।

अपने इस फैसले के पीछे वैशाली ने कोरोना केस बढ़ने का हवाला दिया था। एक इंटरव्यू में वैशाली ने कहा था, ‘मैं ऐसे सिचुएशन में शादी नहीं कर सकती जब कई लोग कोरोना से जान गंवा रहे हैं। अगर अगले साल तक स्थिति बेहतर होगी तो हम शादी कर लेंगे।’

डॉ. अभिनंदन सिंह के साथ वैशाली, पिछले साल अप्रैल में दोनों ने सगाई की थी। हालांकि वैशानी ने महीनेभर बाद ही शादी टाल दी थी।

स्टार प्लस के शो से मिली थी पॉपुलैरिटी
वैशाली ठक्कर ने स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इस शो में वैशाली ने संजना का रोल प्ले किया था। वह साल 2015 से 2016 तक इस सीरियल में नजर आई थीं। मशहूर टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में वैशाली ने लीड स्टार सिमर और प्रेम की बेटी अंजलि का रोल प्ले किया था। इसके बाद वैशाली ये वादा रहा, ये है आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर्स, लाल इश्क और विष या अमृत, मनमोहिनी 2​​​​​ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।
वैशाली ठक्कर (दाएं) ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में संजना का रोल प्ले किया था। इसमें उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया था।

वैशाली ठक्कर (दाएं) ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में संजना का रोल प्ले किया था। इसमें उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया था।

निगेटिव रोल का गोल्डन पेटल अवॉर्ड भी जीता
ससुराल सिमर का सीरियल में अंजलि भारद्वाज का रोल प्ले करने पर वैशाली ठक्कर को बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल का गोल्डन पेटल अवॉर्ड मिला था। वे आखिरी बार 2019 में मनमोहिनी शो में नजर आई थीं।आखिरी बार रक्षाबंधन की शूटिंग में नजर आई थीं
वैशाली को आखिरी बार ‘रक्षाबंधन: रसाल अपने भाई की ढाल’ सीरियल की शूटिंग के दौरान सेट पर देखा गया था। यह सीरियल भाई- बहन के रिश्ते पर आधारित था। इसमें वैशाली ने कनक सिंह ठाकुर का रोल निभाया था। यह शो दंगल टीवी पर आया था।
'रक्षाबंधन: रसाल अपने भाई की ढाल' सीरियल के सेट पर स्टार कास्ट के साथ वैशाली (बाएं से तीसरे नंबर पर साड़ी पहने हुए)।

‘रक्षाबंधन: रसाल अपने भाई की ढाल’ सीरियल के सेट पर स्टार कास्ट के साथ वैशाली (बाएं से तीसरे नंबर पर साड़ी पहने हुए)।

सुशांत, जिया और प्रत्यूषा बनर्जी ने भी किया था सुसाइड
इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत, जिया खान, आसिफ बसरा, कुशल पंजाबी और प्रत्यूषा बनर्जी जैसे एक्टर और एक्ट्रेस ने भी सुसाइड कर लिया था। इनके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला, स्वामी ओम, जेड गुडी जैसे एक्टर्स ने भी दुनिया को अलविदा कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *