शादी से पहले दुल्हन के भाइयों की दर्दनाक मौत:देर रात तेज रफ्तार स्विफ्ट पोल से टकराई; रिश्तेदार को छोड़ने जा रहे थे
शादी से पहले दुल्हन के भाइयों की दर्दनाक मौत:देर रात तेज रफ्तार स्विफ्ट पोल से टकराई; रिश्तेदार को छोड़ने जा रहे थे

सीकर : सीकर के लोसल इलाके में शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक स्विफ्ट कार सड़क किनारे लगे पोल से जा टकराई। एक्सीडेंट में तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर घायल है। लोसल थाना एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि हादसा रात करीब 2.30 बजे डीडवाना रोड पर हुआ। गणगौर होटल से पहले स्विफ्ट कार नगरपालिका के बड़े पोल से टकरा गई। कार में चार लोग बैठे थे।
इलाज के दौरान शीशराम ओला पुत्र जयराम (20) निवासी परसरामपुरा, धर्मेंद्र जाट पुत्र भंवरलाल (19) निवासी मौलासर और लोकेश जाट (20) पुत्र ईश्वरराम की मौत हो गई। वहीं घटना में घायल सुनील जाट (15) को इलाज के लिए सीकर रेफर किया गया है। आज शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस के अनुसार- मृतक शीशराम की दो चचेरी बहनों की आज शादी है।

शीशराम की दो बहनों की आज शादी
घटना में मृतक शीशराम की दो चचेरी बहनों की रविवार को शादी होनी है। लोकेश दुल्हनों का मौसेरा भाई था। धर्मेंद्र लोकेश की बुआ का बेटा था। घायल हुआ सुनील दुल्हनों का सगा भाई है। रात करीब 1:30 बजे सभी धर्मेंद्र को मौलासर छोड़ने के लिए कार लेकर सांगलिया से रवाना हुए थे। इसके बाद रात 2:30 बजे हादसा हुआ। शीशराम, लोकेश और धर्मेंद्र तीनों पढ़ाई कर रहे थे।
लोकेश कुचामन में आईटीआई का स्टूडेंट था। वह दो भाइयों में बड़ा था। धर्मेंद्र कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। वह लोसल में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसके दो छोटी बहनें हैं। लोकेश और धर्मेंद्र के परिवार खेती से जुड़े थे।

हादसे के बाद परिवार में खुशियां मातम में बदल गई हैं। दो बेटियों की शादी होनी थी। दोनों के तीन भाइयों की मौत हो चुकी है और सगा भाई हॉस्पिटल में है। पिता मायूस हैं। गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। लौटकर कुछ लोग शादी की तैयारी में लग गए। कम लोगों की मौजूदगी में सादगी से शादी करने की तैयारी चल रही है। कुछ रस्में निभाकर बेटियों को विदा किया जाएगा। सुनील दसवीं क्लास में पढ़ता है। बहनों की शादी अब ननिहाल कोका की ढाणी में होगी।
