[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

व्यापारी के बेटे- भाई को जान से मारने की धमकी:बदमाश ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मांगी पांच लाख रुपए रंगदारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

व्यापारी के बेटे- भाई को जान से मारने की धमकी:बदमाश ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मांगी पांच लाख रुपए रंगदारी

व्यापारी के बेटे- भाई को जान से मारने की धमकी:बदमाश ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मांगी पांच लाख रुपए रंगदारी

सीकर : सीकर के एक व्यापारी के बेटे और उसके छोटे भाई को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है। मामला सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है। सीकर निवासी शंकर लाल मुंबई में मार्बल का व्यापारी हैं। कुछ दिन पहले उनके पास भी वॉट्सऐप कॉल आया था।

राजेंद्र कुमार (35) निवासी धोबियों वाली मस्जिद के पास मालवीय नगर, पिपराली रोड सीकर ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा में एलडीसी के पद पर कार्यरत है। उसके पास 27 जनवरी को रात 11:34 व 11:43 पर वॉट्सऐप पर +14429996142 नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले बदमाश ने कहा कि उसे 5 लाख रुपए की रंगदारी दे दो नहीं तो उसे और उसके भतीजे साहिल कुमावत (20) का किडनैप कर मर्डर कर दिया जाएगा।

राजेन्द्र कुमार ने बताया कि बदमाश ने उसे कॉल पर की पूरी लोकेशन बता दी। साथ ही उसका भतीजा कहां कोचिंग करने जाता है, कब आता-जाता है यह सब बता दिया। इसके बाद दोनों चाचा-भतीजा डर गए और राजेंद्र ने बैंक जाना छोड़ दिया और भतीजा भी कोचिंग नहीं जा रहा है।

बदमाश ने भारत के इस मोबाइल नंबर से भी कॉल व मैसेज कर व्यापारी को धमकी दीं।
बदमाश ने भारत के इस मोबाइल नंबर से भी कॉल व मैसेज कर व्यापारी को धमकी दीं।

राजेंद्र ने बताया कि उनके बड़े भाई शंकर लाल मुंबई में मार्बल व्यापारी हैं। बड़े भाई का बेटा साहिल उसके पास सीकर में ही रहता है और एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करता है। 2 जनवरी को बदमाशों ने राजेंद्र कुमार के बड़े भाई भाई शंकर को भी एक इंडिया के नंबर 7878662585 से वॉट्सऐप पर कॉल कर रंगदारी मांगी थी और शंकर लाल को धमकी भरे मैसेज भेजे थे।

बदमाश ने शंकर लाल को वॉट्सऐप पर भेजे मैसेज में लिखा कि…

तूं चाहता है कि तूं बदनाम ना हो, तेरे और मीनू के हम ऑडियो वायरल ना करें… तेरे रिश्तेदारों को और तेरे बेटे साहिल को जो पीली स्कूटी पे घूमाता है, एक तरीके से वहां पर पिपराली रोड पर उसको हम कुछ नुकसान नहीं पहुंचाए तो कम से कम 5 लाख कल शाम तक हमें भेज दे। हमसे कांट्रैक्ट कर अन्यथा जो होगा उसका अंजाम तुम भुगतना ठीक है. बेटे को तो नहीं छोड़ेंगे। कल तक का टाइम है तुम्हारे पास।

बदमाशों ने दूसरे मैसेज में लिखा कि हर कोई आपको एक या दो दिन इंतजार करने के लिए कहेगा। हम सभी इसका पता लग रहे हैं, इसका पालन कर रहे हैं कौन कहां जा रहा है कौन लाइब्रेरी में पढ़ रहा है किसके पास पीली स्कूटी है।

राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि बदमाश उन्हें और उनके भतीजे को किडनैप कर कभी भी मर्डर कर सकते हैं। फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच प्रभु सिंह कर रहे हैं।

Related Articles