[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यादव महासभा स्नेह मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर दिया न्योता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

यादव महासभा स्नेह मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर दिया न्योता

यादव महासभा स्नेह मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर दिया न्योता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा  

शिमला : खेल मैदान शिमला पर रविवार 4 फरवरी को आयोजित होने वाले यादव महासभा स्नेह मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए ग्राम शिमला व आसपास के यादव समाज के प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल घर घर जाकर समाज के लोगों से संपर्क कर स्नेह मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए निमंत्रण पत्र दे रहा है ।यह सम्मेलन अहिर रेजिमेंट की स्थापना करवाने यादव समाज में फैली कुरुतीयो को दूर करने वह समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने व समाज की प्रतिभाओं को ऊंचे मुकाम पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।

कार्यक्रम संयोजक विपिन विक्रम ने बताया इसके लिए उन्होंने यादव समाज के सभी जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों नेताओं मंत्रियों अधिकारियों से सम्मेलन में पधारने हेतु अनुरोध किया है तथा आसपास के ग्राम गणेशपुरा रवा खातीपुरा दलोता ठाठ वाडी, मुकदपुरा सिहोड गोद बलावा भाकरी हमीदपुर नया नगर डाडा फतेहपुरा नालपुर टीबा बसई नावता,रोजडा अहिरो कि ढाणी, नारनौल, महेंद्रगढ़ नांगलिया सहित अनेक गांवों में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत वर्षीय प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव अध्यक्ष ओबीसी कमिशन नई दिल्ली मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता ओमप्रकाश यादव सामाजिक न्याय मंत्री हरियाणा सरकार करेंगे।

विशिष्ट अतिथि संतोष यादव पूर्व स्पीकर हरियाणा सरकार, राजेंद्र यादव पूर्व गृहमंत्री राजस्थान सरकार, राव नरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार, पूर्व सांसद डॉक्टर करण सिंह यादव, डॉक्टर जसवंत यादव विधायक बहरोड, बाबा बालक नाथ विधायक तिजारा, विधायक मामन यादव, राव दान सिंह विधायक महेंद्रगढ़, राव नरेश यादव पूर्व विधायक हरियाणा, डॉ अभय सिंह यादव विधायक नांगल चौधरी, सीताराम यादव विधायक अटेली, राव ईश्वर सिंह पूर्व जिला पार्षद , मनीष यादव विधायक शाहपुरा, ललित यादव विधायक मुंडावर, संदीप यादव पूर्व विधायक तिजारा, रामहेत यादव पूर्व विधायक किशनगढ़ वास, दिनेश यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा यादव महासभा, वीरेंद्र यादव प्रदेश महामंत्री युवा यादव महासभा, मदन यादव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, हरिकिशन यादव प्रधान बुहाना, कृष्ण कुमार यादव पूर्व प्रधान, नीता यादव पूर्व प्रधान, पंकज यादव चेयरमैन नारनौल, विनोद कुमार युवा नेता आदि होंगे।

इस अवसर पर हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार भोजा सरिया व दिल्ली की डांसर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे सम्मेलन की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। उन्होंने समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

Related Articles