[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर मैराथन में 42 किलोमीटर दौड़े देश-विदेश के रनर्स:सवा लाख लोगों ने हाफ मैराथन और ड्रीम रन की, सीएम भजनलाल भी पहुंचे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर मैराथन में 42 किलोमीटर दौड़े देश-विदेश के रनर्स:सवा लाख लोगों ने हाफ मैराथन और ड्रीम रन की, सीएम भजनलाल भी पहुंचे

जयपुर मैराथन में 42 किलोमीटर दौड़े देश-विदेश के रनर्स:सवा लाख लोगों ने हाफ मैराथन और ड्रीम रन की, सीएम भजनलाल भी पहुंचे

जयपुर : जयपुर मैराथन के लिए रविवार सुबह जयपुराइट्स पूरे जोश में दिखे। सबसे पहले सुबह 3 बजे 42 किलोमीटर की फुल मैराथन हुई। इसमें पुरुष कैटेगरी में श्रवण सिंह बेनीवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, महिलाओं में चातरू ने जीत हासिल की। इसके साथ ही 21 किमी की मैराथन भी हुई। सीएम भजनलाल ने 7 बजे 10 किमी, 5 किमी और 6 किमी की ड्रीम रन का फ्लैग ऑफ किया। इसमें सवा लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। जो स्वच्छ भारत और स्वच्छ राजस्थान की थीम पर आयोजित की गई।

बता दें कि जयपुर मैराथन के लिए पिछले तीन महीने से जयपुर में अलग-अलग इवेंट्स चल रहे थे। जयपुर मैराथन से जुड़े डॉक्टर प्रदीप यादव 21 दिन में 21 किलोमीटर नंगे पैर रनिंग कर पहले ही रिकॉर्ड बना चुके हैं।

42 किलोमीटर की फुल मैराथन पूरी कर फिनिश पॉइंट पर पहुंचे रनर्स।
42 किलोमीटर की फुल मैराथन पूरी कर फिनिश पॉइंट पर पहुंचे रनर्स।
रनर्स ने 42 किलोमीटर की मैराथन पूरी की।
रनर्स ने 42 किलोमीटर की मैराथन पूरी की।
जयपुर मैराथन के लिए जयपुराइट्स में उत्साह दिखा।
जयपुर मैराथन के लिए जयपुराइट्स में उत्साह दिखा।

इस बार एयू जयपुर मैराथन का फ्लैग ऑफ सीएम भजनलाल शर्मा के साथ, भजन सम्राट अनूप जलोटा और सिया के राम फेम आशीष शर्मा ने किया। बता दें कि 42 और 21 किमी की मैराथन में भाग लेने वाले रनर्स ब्लू कलर की टी शर्ट पहनकर दौड़े। 10 और 5 किमी मैराथन के प्रतिभागी स्काई ब्लू और 6 किमी की ड्रीम रन में भाग लेने वाले ग्रीन टी शर्ट पहनकर मैराथन में शामिल हुए। मैराथन में तीन से चार हजार नेशनल और इंटरनेशनल धावक शामिल हुए। वहीं, ड्रीम रन में सवा लाख रनर्स के भाग लिया है। मैराथन का रूट हमेशा की तरह जेएलएन मार्ग रहा।

महिला और पुरुष कैटेगरी में की गई जयपुर मैराथन।
महिला और पुरुष कैटेगरी में की गई जयपुर मैराथन।

2010 में हुई थी पहली जयपुर मैराथन

दरअसल, एयू जयपुर मैराथन की शुरुआत 24 जनवरी 2010 को हुई थी। तब से यह कारवां लगातार चलता आ रहा है। आज जयपुर मैराथन में शहर और देश से ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय धावक भी हिस्सा लेने आते हैं। एयू जयपुर मैराथन की शुरुआत के बाद इसे खास तौर पर जयपुर वासियों का प्यार मिला। यही वजह है कि आज इस मैराथन में भाग लेने वालों की संख्या एक लाख से भी अधिक पहुंच गयी है।

जयपुर मैराथन के दौरान लोगों में फोटो खिंचवाने का भी क्रेज दिखा।
जयपुर मैराथन के दौरान लोगों में फोटो खिंचवाने का भी क्रेज दिखा।
मैराथन के लिए सभी को अलग-अलग नंबर दिए गए हैं।
मैराथन के लिए सभी को अलग-अलग नंबर दिए गए हैं।
जयपुर मैराथन से पहले अलग-अलग एक्टिविटी आयोजित की गई।
जयपुर मैराथन से पहले अलग-अलग एक्टिविटी आयोजित की गई।
देश-विदेश से आए लोग जयपुर मैराथन का हिस्सा बने।
देश-विदेश से आए लोग जयपुर मैराथन का हिस्सा बने।
मैराथन के स्टेज से सीएम भजनलाल ने फ्लैग ऑफ किया।
मैराथन के स्टेज से सीएम भजनलाल ने फ्लैग ऑफ किया।
बड़ी संख्या में लोग जयपुर मैराथन में हिस्सा लेने पहुंचे।
बड़ी संख्या में लोग जयपुर मैराथन में हिस्सा लेने पहुंचे।
जयपुर के लोगों ने पूरे जोश के साथ ड्रीम रन शुरू की।
जयपुर के लोगों ने पूरे जोश के साथ ड्रीम रन शुरू की।
दिव्यांगजन भी जयपुर मैराथन में हिस्सा बने पहुंचे।
दिव्यांगजन भी जयपुर मैराथन में हिस्सा बने पहुंचे।

Related Articles