नीट में चयन होने पर अजीत का ग्रामीणों ने किया सम्मान
नीट में चयन होने पर अजीत का ग्रामीणों ने किया सम्मान

खेतड़ी : गांव के होनहार मेहाड़ा निवासी अजीत ने नीट परीक्षा में सफलता अर्जित कर गांव का नाम रोशन किया। सिरोही के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलने पर बुधवार को ग्रामीणों ने अजीत का सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच फॉर्म अध्यक्ष प्रकाश अवाना ने की। अजीत के पिता डॉ. सुभाष ने बताया कि अजीत ने निरंतर परिश्रम और दृढ़ संकल्प से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि अजीत बचपन से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहा है। प्रकाश अवाना ने कहा कि गांव के युवाओं को अजीत से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में सफलता पाना आसान नहीं है, इसके लिए अनुशासन और मेहनत जरूरी है। ग्रामीणों ने अजीत को साफा व माला पहना कर सम्मानित किया।
इस मौके पर समाज सेवी शंकर बीलवा, जगदीश, नेकीराम, ओमप्रकाश, श्योचंद मणकस, बिदारीलाल सिराधना, कप्तान जगदीश, रामेश्वर सुबेदार, ज्ञानीराम गोठवाल, दाताराम कसाणा, महेंद्र मणकस, मेहरचंद, मूलचंद मुनीम, कुलदीप टीबा, सावताराम, रामनिवास कसाणा, संतलाल, चंदगीराम दायमा, मनोज मास्टर, डा. राजेश, रामनिवास, हंसराज अवाना, तोताराम मुक्दम आदि ग्रामीणों ने अजीत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।