[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोहार्गल में मालकेतु पर्वत की 24 कोसी परिक्रमा:संत ने तीन बार लगाई परिक्रमा, बोले-20 साल से लगा रहे हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोहार्गल में मालकेतु पर्वत की 24 कोसी परिक्रमा:संत ने तीन बार लगाई परिक्रमा, बोले-20 साल से लगा रहे हैं

लोहार्गल में मालकेतु पर्वत की 24 कोसी परिक्रमा:संत ने तीन बार लगाई परिक्रमा, बोले-20 साल से लगा रहे हैं

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के लोहार्गल स्थित मालकेतु पर्वत की 24 कोसी परिक्रमा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह नजर आ रहा है। अमृतनाथ आश्रम खुडेरा के संत गीतानाथ ने तीन परिक्रमाएं पूरी कर डाली। गीतानाथ ने बताया कि वह पिछले 20 सालों से परिक्रमा कर रहे हैं। पहले वे वार्षिक एक परिक्रमा करते थे। इस बार उन्होंने तीन परिक्रमा का संकल्प लिया। 216 किलोमीटर की यह यात्रा पहाड़ी और दुर्गम मार्गों से होकर गुजरती है। इस क्षेत्र में ऐसा करने वाले वे प्रथम संत हैं। परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की गई है। नवमी, दशमी, एकादशी और द्वादशी को लाखों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा शुरू की हैं। ठाकुरजी की पालकी के साथ संत महात्मा परिक्रमा का नेतृत्व कर रहे हैं।

Related Articles