हर गुलाब के फुल का अपना अलग मतलब, जानें किस रंग का क्या है अर्थ
Rose Day 2024: वैलेंटाइन डे के आने में अभी कुछ दिन का समय है, लेकिन इससे पहले रोज डे मनाया जाता है। तो चलिए रोज डे के मौके पर अलग-अलग कलर्स का मतलब, जानें।
Rose Day 2024: गुलाब के बारे में तो आप लोग जानते ही होंगे, गुलाब को सभी फूलों में सुंदर और आकर्षक माना जाता है। इसकी खुशबू भी सब फूलों से ज्यादा सुगंधित और खुशबूदार होती है। इसे फूलों का राजा माना जाता है। गुलाब का फूल भगवान जी को भी अर्पित किया जाता है। इसके साथ ही गुलाब को प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है, क्योंकि जब भी कोई प्यार करने वाले अपने प्यार का इजहार करते हैं, तो गुलाब के जरिए ही करते हैं। इसलिए हर तरह से गुलाब को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं? गुलाब कितने प्रकार के होते हैं और किस-किस रंग के होते हैं। गुलाब 5 तरह के होते हैं और इसके रंग भी अलग-अलग होते हैं।
तो आइए जानते हैं कितने प्रकार और कौन-कौन से रंग के होते है गुलाब-
पीला गुलाब (Yellow Rose)
गुलाब का एक रंग पीला भी होता है, जो देखने में काफी सुंदर और आकर्षित होता है और लोगों को अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर लेता है। ये खासतौर पर भगवान जी को ही चढ़ाया जाता है साथ ही इसका इस्तेमाल घर सजाने में भी किया जाता है।
नीला गुलाब (Blue Rose)
नीला गुलाब के शांति का प्रतिक माना जाता है और ये देखने में भी काफी सुंदर होता है। वैज्ञानिको के द्वारा 20 साल पहले ही नीले गुलाब को
उगाने का प्रयास किया था, जिसमें वो सफल भी रहे।
लाल गुलाब (Red Rose)
लाल गुलाब कान्हा जी से लेकर सभी भगवान को अर्पित किया जाता है। लाल गुलाब को प्रेम का प्रतिक माना जाता है। जब कोई किसी से प्यार करता है, तो वो अपने पार्टनर को लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करता है।
गुलाबी गुलाब (Pink Rose)
गुलाली गुलाब देखने में काफी सॉफ्ट और मुलायम होता है, इसके अलावा बहुत खूबसुरत भी लगता है। गुलाली गुलाब को प्रेम का फूल माना जाता है। अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो अपने प्यार को गुलाली गुलाब देकर खुश कर सकते हैं गुलाली गुलाब का इस्तेमाल शादी या कोई फंक्शन में घर को सजाने में भी किया जाता है।
सफेद गुलाब (White Rose)
गुलाब की एक प्रजाती सफेद भी होती है, जिसे सफेद गुलाब कहा जाता है। सफेद गुलाब को खुख, शांति और समृद्धी का प्रतिक माना जाता है। ज्यादातर सफेद गुलाब विदेशों में दुल्हन को उपहार के रूप में दिया जाता है।