जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
नालपुर : खेतड़ी उपखंड के नालपुर गांव के एक सीआरपीएफ जवान ने भुवनेश्वर में सुसाइड कर लिया। जवान होटल में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। गुरुवार को पैतृक गांव नालपुर में जवान की अंत्येष्टि की गई।
रघुनाथ सिंह ने बताया कि उसका भाई मीर सिंह (38) पुत्र देशराज सीआरपीएफ की 214 बटालियन झारखंड में तैनात था। उसका विवाह 2013 में सीआरपीएफ में कार्यरत उड़ीसा के बनापुर निवासी सुष्मिता के साथ हुआ था। शादी के सात साल बाद दोनों में आपस में मन मुटाव होने के बाद दो साल पहले तलाक हो गया। जिसके बाद दोनों अलग-अलग रह रहे थे। जवान मीर सिंह के एक बेटी अंजलि भी है, जो सुष्मिता के पास रहती है।
मीर सिंह 26 जनवरी को छुट्टी लेकर भुवनेश्वर में अपनी बेटी से मिलने के लिए गया था, जहां उसने होटल किराए पर लेकर रहने लगा था। जवान के भाई ने बताया कि 25 जनवरी की शाम को सुष्मिता और मीर सिंह में आपस में फोन पर झगड़ा हुआ था। 29 जनवरी की शाम को सूचना मिली कि सीआरपीएफ के जवान मीर सिंह ने होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब वह मौके पर पहुंचे तो होटल स्टाफ से जानकारी लेने पर सामने आया कि जवान वीर सिंह 29 जनवरी को शाम को साढ़े चार बजे होटल छोड़ने वाले थे, लेकिन वह कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल के कर्मचारियों ने जाकर गेट खोला तो मीर सिंह फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया था। परिजनों ने बताया कि वीर सिंह की पत्नी तलाक होने के बाद भी वह उसकी प्रॉपर्टी हडपने और भूवनेश्वर में मकान बनाकर देने के लिए उस पर दबाव दे रही थी, जिसके चलते वह तनाव में था।
मीर सिंह वर्ष 2011 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और वर्तमान में झारखंड में तैनात था। जवान का बड़ा भाई रघुनाथ और पिता देशराज खेती करते हैं। दिल्ली से इंस्पेक्टर होशियार सिंह यादव के नेतृत्व में आई सीआरपीएफ की 70 बटालियन के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर और पुष्प चक्कर अर्पित कर अंतिम विदाई दी।
इस दौरान विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर, पूर्व सरपंच विजय सिंह, बबलू अवाना, एडवोकेट महेंद्र छावड़ी, एसआई बनवारी लाल यादव, एएसआई होशियार सिंह, रणसिंह, फूलसिंह, राजवीर सिंह, चोखाराम, रोहिताश सहित अनेक लोग मौजूद थे।