अवैध खनन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई:टीमों ने 15 दिन में 32 लाख का वसूला जुर्माना, 7 हजार 597 टन खनिज किए जब्त
अवैध खनन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई:टीमों ने 15 दिन में 32 लाख का वसूला जुर्माना, 7 हजार 597 टन खनिज किए जब्त

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले में चलाए गए अवैध खनन की रोकथाम को लेकर अभियान अब खत्म हो गया हैं। संयुक्त टीमों ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन पर नकल कसी हैं। टीमों ने अब तक कुल 81 कार्रवाई की। जिसमें 7 हजार 597 टन खनिज जब्त किया और 32 लाख जुर्माना वसूल किया गया है। जिला प्रशासन की संयुक्त टीमों ने 4 भारी वाहनों सहित 51 वाहनों को भी जब्त किया है।

कलेक्टर श्रुति भरद्वाज ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ 15 जनवरी से अभियान चलाया गया था। जिसके तहत अब तक जिले में संयुक्त जांच दल ने 33 अवैध खनन, 37 अवैध निर्गमन और अवैध भंडारण के 11 सहित कुल 81 प्रकरण बनाए। अभियान के अंतर्गत 20 एफआईर दर्ज कर 9 लोगो को गिरफ्तार किया गया। टीमों ने 57 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई कर 15 लाख रुपए का जुर्माना वसूला। एक एफआईआर दर्ज की गई और एक डीलर पर करवाई कर 12 लाख रूपए के जुर्माना लगाया।
इस दौरान 4 वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के पकड़े गए। अभियान के तहत जिले की संयुक्त टीमों ने दिन-रात ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अभियान को सफल बनाया।