UIT ने फिर हटाए अतिक्रमण:जयपुर रोड पर दुकानों के आगे से छज्जे हटे, चौकियां पर चली जेसीबी मशीन
UIT ने फिर हटाए अतिक्रमण:जयपुर रोड पर दुकानों के आगे से छज्जे हटे, चौकियां पर चली जेसीबी मशीन

बीकानेर : नगर विकास न्यास ने एक बार फिर अतिक्रमण तोड़ने का अभियान शुरू कर दिया है। पिछले एक सप्ताह में दो जगह अतिक्रमण तोड़ने के बाद अब शहरी क्षेत्र की ओर रुख किया जा सकता है। फिलहान जयपुर रोड पर दुकानों के आगे लगे छज्जों को हटा दिया गया और चौकियों पर जेसीबी मशीन चलाई गई है।
नगर विकास न्यास ने जयपुर रोड पर लंबे-चौड़े क्षेत्र में हुए अतिक्रमण हटाए गए। यूआईटी दल ने इस सड़क बनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाए। चर्च के पास सब्जी की दुकानें सड़क तक आ रही थी,इन्हें भी हटाया गया। निर्धारित सीमा से बाहर बनी दुकानों को फिर नुकसान हुआ है। इन दुकानदारों ने सड़क पर और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा था। उन्हें समझाइश करते हुए अतिक्रमणों को हटाने के लिए कहा गया। अधिकांश ने कब्जे हटा लिए लेकिन कुछ ने नहीं हटाए। ऐसे अतिक्रमणों पर यूआईटी की जेसीबी चली। इस दौरान जेसीबी की सहायता से खोखे, सीढियां, चबूतरे व सड़क पर रखा सामान हटवाया गया और संबंधित को भविष्य में अतिक्रमण ना करने के लिए पाबंद भी किया गया। न्यास की ओर से सड़क पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस सड़क किनारे फुटपाथ पर पार्किंग की जा रही है। फुटपाथ पर वाहन खड़े मिले तो उन्हें जब्त करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
यहां भी अतिक्रमण, कार्रवाई नहीं
बीकानेर शहरी क्षेत्र में भी जगह-जगह अतिक्रमण है लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। जस्सूसर गेट पर यूआईटी ने एक-एक दुकान के आगे से चौकियां तोड़ी लेकिन फिर से बन गई। दस फीट की दुकान के संचालक ने सड़क पर भी दस फीट तक सामान रखा हुआ है। खाने-पीने की दुकानें तो रात में आधी सड़क पर कब्जा कर लेते हैं। इसी तरह नत्थूसर गेट पर भी अतिक्रमण से दिन में कई बार रास्ता जाम हो जाता है। कभी अस्थायी दुकानें तो कभी गाड़ो के कारण यहां अतिक्रमण का आलम है।