पिलानी में जल संघर्ष समिति का हस्ताक्षर अभियान:जयपुर तक निकाली जाएगी पदयात्रा, सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन
पिलानी में जल संघर्ष समिति का हस्ताक्षर अभियान:जयपुर तक निकाली जाएगी पदयात्रा, सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
पिलानी : कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से पिलानी शहर के लिए पानी की मांग को लेकर चलाया जा रहा जल संघर्ष समिति का हस्ताक्षर अभियान नगरपालिका क्षेत्र के 6 वार्डों तक पहुंच चुका है और अभियान को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। संघर्ष समिति के संयोजक पार्षद राजकुमार नायक ने बताया कि अब तक पिलानी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 12, 19, 20, 22, 26 और 35 में हस्ताक्षर अभियान के लिए जन सम्पर्क किया जा चुका है। अगले कुछ दिनों में हस्ताक्षर अभियान शहर की दोनों नगरपालिकाओं के सभी वार्डों में पहुंचेगा। जहां पिलानी को कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री को दिए जाने वाले ज्ञापन के लिए लोगों से हस्ताक्षर लिए जाएंगे।
राजकुमार नायक ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान पूरा होने के बाद पिलानी से जयपुर तक पदयात्रा की जाएगी, जिसके बाद शहर के 5000 लोगों के हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को सौंपा जाएगा। जल संघर्ष समिति की मुहिम से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि पानी नहीं मिलने की स्थिति में अन्यत्र पलायन की मानसिकता बनने लगी है।
हस्ताक्षर अभियान में इन्होंने की शिरकत
हस्ताक्षर अभियान में आज दिलीप सिंह खीचड़, पोकरमल सैनी, बलबीर बांगड़वा, सांवरमल डगला, लक्ष्मण सिंह भाटी, राजेंद्र सैनी, बृजलाल सैनी, राजेंद्र शर्मा, गोवर्धन नायक, राजेन्द्र बोयत, प्रहलाद सैनी, शेरसिंह नायक, रामस्वरुप कुमावत, रामनिवास नायक, हरिकिशन, बिशन नायक, अशोक नायक, ताराचंद कुमावत, सुभाष नायक, विनोद कुमावत, सुरेश बोयत, बंटी सिक्का आदि सम्मिलित हुए।