[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आईजी सुहासा की जगह डीआईजी ओमप्रकाश को पाली की कमान:बोले; युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने, हार्डकोर अपराधियों पर लगाम लगाना रहेगी प्राथमिकता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

आईजी सुहासा की जगह डीआईजी ओमप्रकाश को पाली की कमान:बोले; युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने, हार्डकोर अपराधियों पर लगाम लगाना रहेगी प्राथमिकता

आईजी सुहासा की जगह डीआईजी ओमप्रकाश को पाली की कमान:बोले; युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने, हार्डकोर अपराधियों पर लगाम लगाना रहेगी प्राथमिकता

पाली : आईपीएस के तबादलों के बाद 2013 बैच के आईपीएस ओमप्रकाश मेघवाल को पाली रेंज का डीआईजी बनाया गया है। पाली में लगे आईजी राघवेंद्र सुहास को रेलवे में नया आईजी लगाया है। आईपीएस ओमप्रकाश 2013 में स्पेशल प्रमोशन से आईपीएस बने थे। इससे पहले वह सिरोही के एसपी रहे हैं। 2018 में बूंदी एसपी बनाया और 2020 में टोंक एसपी लगाया गया था। प्रमोशन होने के बाद ओमप्रकाश की डीआईजी के रूप में पाली में पहली पोस्टिंग है। पाली में रिक्त पड़े एसपी के पद पर फिलहाल किसी आईपीएस को पोस्टिंग नहीं दी है। वे शुक्रवार को पाली ज्वाॅइन करेंगे।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है। इसको लेकर संभाग भर में विशेष अभियान चलाएंगे जिससे की कॅरियर बनाने की उम्र में नशे का शिकार होकर युवा अपनी जिदंगी खराब न करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सांचौर को क्राइम मुक्त करना भी उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। बाकि ज्वॉइन के बाद संभाग भर का एक बार दौरा करेंगे उसके बाद प्लानिंग पर काम करेंगे। जिससे की पाली संभाग में अपराध और नशे के कारोबार को कम कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हार्डकोर अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ ही गुजरात बॉर्डर से जुड़े संभाग के जिलों से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए विशेष प्लान बनाएंगे। साथ ही महिला और बाल अपराध में कमी लाना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा।

Related Articles