[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रौब रूतबा के आगे नियम दरकिनार:दौड़ रहे नाम, पद, जाति लिखे अनगिनत वाहन, कोई नहींं रोकने टोकने वाला, उड़ रही है ट्रेफिक नियमों की धज्जियां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रौब रूतबा के आगे नियम दरकिनार:दौड़ रहे नाम, पद, जाति लिखे अनगिनत वाहन, कोई नहींं रोकने टोकने वाला, उड़ रही है ट्रेफिक नियमों की धज्जियां

रौब रूतबा के आगे नियम दरकिनार:दौड़ रहे नाम, पद, जाति लिखे अनगिनत वाहन, कोई नहींं रोकने टोकने वाला, उड़ रही है ट्रेफिक नियमों की धज्जियां

झुंझुनूं : झुंझुनूं में रौब रूतबा के आगे नियम दरकिनार किए जा रहे है। शहर में नाम और पद लिखी नेम प्लेट के वाहन दौड़़ते दिख रहे है। जिले में जिधर देखो उधर आमजन व जनप्रतिनिधि अपनी सभी गाड़ियों पर अपने नाम व पद की नेम प्लेट लगाकर चल रहे हैं। वाहनों की नम्बर प्लेट से लेकर शीशों तक पर नाम, जाति और पद आदि लिखवा रहे हैं। झुंझुनूं की सड़कों पर ऐसे अनगिनत वाहन दौड़ रहे हैं, जो ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ रहे है। बहुत से लोग अपने दुपहिया और चौपहिया वाहनों पर नम्बर प्लेट पर अपनी जाति, नाम, पद आदि लिखवाकर घूम रहे हैं।

कुछ ने विभिन्न राजनीति और सामाजिक संगठनों के नाम और अपने पदनाम की प्लेट वाहनों पर लगवाई हुई हैं। काफी लोगों ने अपनी गाड़ियों के आगे और पीछे के शीशों पर बड़े-बड़े अक्षरों में नाम छपवा रखें है। इसको लेकर जिम्मेदार भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। जिला परिवहन अधिकारी संजीव दलाल ने बताया कि दुपहिया और चार पहिया वाहनों पर रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावा कोई नाम, पद लिखना नियमां का उल्लंघन है। चौपहिया वाहन के शीशों पर भी नाम, जाति और पदनाम लिखवाना नियम विरुद्ध है। ट्रैफिक नियमों के अनुसार सरकारी वाहनों को छोड़कर अन्य निजी वाहनों पर कोई भी व्यक्ति अपने दुपहिया-चौपहिया वाहन की नम्बर प्लेट पर अपना नाम, जाति और पदनाम आदि नहीं लिखवा सकते और ना ही अलग से नेम प्लेट लगवा सकते हैं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ समय समय पर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles