सरपंच तारा पूनिया ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न जगह झंडा रोहण किया
सरपंच तारा पूनिया ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न जगह झंडा रोहण किया

नवलगढ़ : सरपंच तारा पूनिया ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न जगह झंडा रोहण किया। तारा पूनिया ने ग्राम बाय में मुख्य चौक पंचायत भवन, बालिका विद्यालय व सेठ कालूराम हनुमान प्रसाद केडिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में झंडारोहण किया। पूनिया ने सभी को भाईचारे से साथ रहने की अपील की। वह सभी बच्चों को ग्राम वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर कमल, अनिल, रणबीर पूनिया, राम सिंह, बीरबल जांगिड़, किशोर चौधरी, प्रधानाचार्य जुगल किशोर, सुल्तान सिंह, बनवारी पूनिया (मोदी), महेंद्र पूनिया, मुरारी सेन, मनोहर सेन, महेंद्र सेन, अंजनी शर्मा, खुशी मोहम्मद, बहादुर शेषमा, जवाहर पीटीआई वह सभी ग्राम वासियों मौजूद रहे ।