सेठ कालूराम हनुमान प्रसाद केडिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन
सेठ कालूराम हनुमान प्रसाद केडिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन

नवलगढ़ : तारा पूनिया सरपंच बाय ने सेठ कालूराम हनुमान प्रसाद केडिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव भामाशाह समान एवं पूर्व छात्र सम्मान समारोह व बालिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव में भाग लिया। वह छात्रों को पढ़ लिख कर गांव का नाम गौरव करने के लिए प्रोत्साहन दिया। साथ ही भामाशाहाओ को भी सम्मानित किया जिसमे अशोक गढ़वाल पूर्व स्कूल छात्र जो आज एक सफल बिजनेसमैन है उनका सम्मान किया ।
इस मौके पर नेकीराम पूनिया, किशोर चौधरी, प्रधानाचार्य जुगल किशोर, महेंद्र पूनिया, मुरारी सेन, महेंद्र सेन, बहादुर शेषमा, जवाहर पीटीआई, धर्मेंद्र, सांवरमल सेन व केडिया परिवार के सदस्य और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।