[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थाने के पास है चाय की थड़ी, बेटी की शादी में परिवार बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

थाने के पास है चाय की थड़ी, बेटी की शादी में परिवार बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी

ग्रामीणों ने बरसाए फूल, महिलाओं ने गाए मंगलगीत-थाने ने किया शादी में सहयोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास शर्मा 

बुहाना : थाने के पास चाय की थड़ी चलाने वाले करतार सिंह के लिए उस वक्त खुशी ठिकाना नहीं रहा, जब पूरा थाना उसका परिवार बनकर उसकी बेटी की शादी में सहयोग करने के लिए उसके घर पहुंचा। थाना प्रभारी चौथमल ने करतार सिंह की बेटी को अपनी धर्म की बेटी मानते हुए अन्य पुलिसकर्मियों से सहयोग से इक्यावन हजार रुपए नकद एवं कपड़े आदि जुटाए और करतार सिंह को बेटी की शादी के लिए भेंट किए। यह नजारा देखकर मोहल्लेवासियों ने फूल बरसाकर पुलिसकर्मियों का स्वागत किया और उनकी जमकर तारीफ भी की। बुहाना पुलिस थाना की चारदीवारी के पास ही करतार सिंह की चाय की थड़ी है। इसी कारण उसका पुलिसकर्मियों से पारिवारिक रिश्ता सा बन गया।

करतार सिंह की बेटी की शादी 22 जनवरी को है। इससे पहले ही थाने से कई पुलिसकर्मी शुक्रवार देर शाम करतार सिंह के घर पहुंचे। शादी के घर में पुलिस जाब्ते को देखकर एकबारगी तो लोग समझ नहीं पाए। लेकिन जैसे ही पुलिसकर्मियों ने बेटी की शादी में सहयोग किया, वहां महिलाओं ने मंगल गीत गाकर उनका सम्मान किया और लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। बुहाना ग्राम पंचायत के सरपंच दशरथ सिंह तंवर ने भी करतार की बेटी की शादी में इक्कीस हजार रुपए का सहयोग किया।

इनका कहना है

थाने का स्टाफ पिछले कई साल से करतार सिंह के हाथ की चाय पी रहे हैं। वह पुलिस के छोटे-मोटे कार्यों में मदद भी करता रहता है। मिलनसार है, इसलिए सभी उसकी बेटी की शादी में मदद करना चाहते थे। सभी पुलिसकर्मियों के सहयोग से एक छोटा सा प्रयास किया गया है।

-चौथमल, सीआई बुहाना

Related Articles