[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बदलाव: शिक्षा मंत्री ने जताई थी संभावना…अगले सत्र में वर्ष में दो बार होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बदलाव: शिक्षा मंत्री ने जताई थी संभावना…अगले सत्र में वर्ष में दो बार होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं

बदलाव: शिक्षा मंत्री ने जताई थी संभावना...अगले सत्र में वर्ष में दो बार होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं

नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अब साल में दो बार होंगी। इसके लिए बोर्ड नए नियम ला रहा है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से विद्यार्थियों साल में दो बार परीक्षा देने के तहत दाखिला मिलेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया, सत्र 2024-25 से साल में दो बार बोर्ड प्रारूप शुरू किया जाएगा। इसका अर्थ है कि इसे दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए 2025 की बोर्ड परीक्षाओं से अपनाया जाएगा। यह वर्तमान कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए प्रभावी होगा। बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2023 में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक इंटरव्यू में 2024 से बोर्ड परीक्षाएं दो बार कराने की बात कही थी।

बेस्ट स्कोर से बनेगी मेरिट

शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 2025 बोर्डों में से पहली परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2024 में होने की संभावना है। दूसरी परीक्षा फरवरी-मार्च 2025 में हो सकती है। दोनों परीक्षाओं का बेस्ट स्कोर लेकर मेरिट बनाई जाएगी।

Related Articles