जोधपुर : रेप मामले के दोषी आसाराम की जोधपुर एम्स हॉस्पिटल में की गई कैप्सूलर एंडोस्कोपी की रिपोर्ट आ गई है। आसाराम के पेट की छोटी आंत में अल्सर हो गया है। इसी के कारण लगातार ब्लीडिंग हो रही है। अब आसाराम का एम्स में उपचार शुरू किया जाएगा। इससे पहले आसाराम की एंडोस्कॉपी में हार्ट की दो नसों में भी 80 प्रतिशत तक ब्लोकेज मिले थे। हॉस्पिटल में इसका उपचार शुरू होना था। लेकिन, आसाराम का हिमोग्लोबीन 7 आने के बाद उपचार को रोका गया था और कैप्सूलर एंडोस्कोपी की गई थी।
गौरतलब है कि जेल में बंद आसाराम को सीने में दर्द की परेशानी के चलते 9 जनवरी को एम्स में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया। साथ ही उनकी एंजियोग्राफी की गई थी, जिसमें आसाराम के हार्ट की दो नसों में 80 से 90 प्रतिशत तक ब्लॉकेज सामने आए थे। इसके बाद से एम्स में ही आसाराम को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
कुछ समय के लिए टली एंजियोप्लास्टी
आसाराम की सेहत को लेकर उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर अपडेट किया जा रहा है। इसके तहत आसाराम के शरीर में खून की कमी पाई गई है। साथ ही उनका हीमोग्लोबिन 9 से कम हुआ है। इसके बाद आसाराम की कोलोनोस्कॉपी व टुडी ईको भी की गई थी। इसमें रिपोर्ट नॉर्मल आई। जिसके बाद आसाराम की कैप्सूलर एंडोस्कॉपी की गई थी।
अब एम्स में ही चलेगा उपचार
बताया जा रहा है कि आसाराम ने पहले आयुर्वेद उपचार के लिए कोर्ट में अपील थी। उन्होंने अपना उपचार महाराष्ट्र के माधव आयुर्वेद हॉस्पिटल में करवाने के लिए कोर्ट में अपील की थी। इस पर कोर्ट ने आसाराम को अपने खर्च पर और पुलिस सुरक्षा में उपचार करवाने की शर्त रखी थी। वहीं आसाराम के वकील ने सजा स्थगन का की एप्लिकेशन दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। अब आसाराम का एम्स में एलोपैथी उपचार शुरू हो गया। जिससे उम्मीद है कि अब आसाराम का यहीं उपचार होगा।