[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Ajmer Dargah Urs 2024: सचिन पायलट, CM अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की चादर दरगाह में पेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

Ajmer Dargah Urs 2024: सचिन पायलट, CM अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की चादर दरगाह में पेश

Ajmer Dargah Urs 2024: अजमेर में स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में कांग्रेस नेता सचिन पायलट, सीएम अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की चादर पेश की गई।

अजमेर : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की चादर शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध सूफी हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में पेश की गई। यह चादर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी अजमेर लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने गरीब नवाज की पाक बारगाह पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर दुआ मांगी।

चादर पेश करने के बाद आबिद कागजी ने सचिन पायलट के संदेश को पढ़कर सुनाया और कहा कि उन्होंने अपने संदेश में सभी को उर्स की मुबारकबाद देते हुए देश और प्रदेश में अमन चैन व भाईचारे की कामना की है। इस मौके पर कांग्रेस के लिए वर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, एसएम अकबर, दिलीप सामनानी, अमोलक सिंह छाबड़ा, रुस्तम अली घोसी, मूलचंद लालवानी, अली अकबर, अरसद इंसाफ सहित कांग्रेस कार्यकर्ता में पदाधिकारी मौजूद रहे।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की चादर दरगाह में पेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से शुक्रवार को अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के लिए पवित्र चादर पेश की गई। सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह चादर 812वें वार्षिक उर्स के अवसर पर भेजी है। आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व दिल्ली उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को और से भेजी चादर दिल्ली उर्स कमेटी चेयरमैन एफआई इस्माइली व कमेटी सदस्य और आम आदमी पार्टी राजस्थान व अजमेर पदाधिकारी के साथ सर्किट हाउस से प्रोटोकॉल के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में दरगाह पहुंचे।

अरविंद केजरीवाल द्वारा भेजी गई ‘चादर’ का वहां मौजूद जनता ने पूरे सम्मान के साथ स्वागत किया। सीएम ने देश में आपसी भाईचारे, अमन चैन और देश की तरक्की की कामना की है। सीएम की चादर के साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली शिक्षा व राजस्व मंत्री आतिशी, दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री दिल्ली इमरान हुसैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल रॉय, डिविजनल कमिशनर अश्वनी कुमार, विधायक मालवीय नगर सोमनाथ भारती की चादर भी पेश की गई।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने चादर पेश करने के दौरान अपने संदेश में कहा कि देश भर में सामाजिक भाई-चारे को बढ़ावा मिलना चाहिए, इससे देश मजबूत होता है। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती ने यही संदेश दिया है। उन्होंने कामना की है कि दिल्ली के साथ-साथ पूरे भारत में रहने वाले लोगों की जिंदगी आसान हो। सरकारें लोगों के लिए काम करें और लोगों की जिंदगी को आसान बनाएं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कामना की है कि दिल्ली, पंजाब और पूरे देश की तरक्की हो और भारत पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन करे।

गौरतलब है कि पिछले साल भी सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें वार्षिक उर्स के अवसर पर विशेष तरह की चादर पेश की गई थी। सीएम अरविंद केजरीवाल परंपरा के तौर पर हर साल उर्स पर चादर पेश करते हैं। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जाना जाता है।

इस अवसर पर राजस्थान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रमज़ान ख़ान, एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज जटिया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रियाज़ अहमद मंज़ूरी मौजूद रहे। उर्स कमेटी के सदस्य परवेज़ नूर, मो. मुस्तफा, इस्लामउद्दीन, वक़ार भोपाली, फहीमउद्दीन सैफी के अजमत इकबाल (मोना) फ़ुरक़ान कुरैशी, फरीक् अहमद एवं उमैर उपस्थित रहे।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की चादर दरगाह में पेश
ख्वाजा साहब के 812वें उर्स के मुबारक मौके पर दरगाह में लगातार नेताओं की चादरे पेश हो रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की चादर दरगाह में पेश की गई। केंद्रीय मंत्री गड़करी की चादर लेकर नागपुर से भाजपा नेता असलम खान अजमेर दरगाह पहुंचे थे। चादर पेश कर देश में अमन चैन भाईचारा बना रहे, इसे लेकर दुआ की गई। इसके बाद बुलंद दरवाजे पर गड़करी का संदेश पढ़ा गया।

दरगाह में खादिम अफसान चिश्ती ने बताया कि नागपुर से भाजपा नेता असलम खान की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल चादर लेकर दरगाह पहुंचा था। जिन्होंने दरगाह में चादर पेश कर देश-प्रदेश के लिए दुआ मांगी है। इसके बाद सभी प्रतिनिधि मंडल की दस्तारबंदी कर उनका स्वागत किया गया था।

नितिन गडकरी द्वारा भेजा गया संदेश
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संदेश में कहा कि महान सुफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें वार्षिक उर्स के अवसर पर विश्व भर में उनके अनुयायियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। भारत की पहचान कही जाने वाली गंगा जमुनी तहजीब और सामाजिक सद्भाव को हमेशा ही ख्वाजा गरीब नवाज की शिक्षाओं ने मजबूती दी है। वे भारत के महान आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक है एवं उनके द्वारा की गई मानवता की सेवा हमें उदाहरण स्वरूप याद रखनी चाहिए। उर्स के पावन अवसर सभी की तरक्की, खुशहाली की दुआ करता हूं। साथ ही, महान सुफी संत के वार्षिक उर्स के अवसर पर मेरी श्रद्धा की चादर मेरी दुआएं साहिबजादा सैयद अफशान चिश्ती की वकालत में कबूल हो।

Related Articles