जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार गुरुवार से नई सक्रियता की ओर कदम रखेगी। सरकार बने एक माह से ज्यादा समय बीतने के बाद गुरुवार को कैबिनेट की पहली बैठक होगी। इसमें कई अहम फैसले होने की उम्मीद है। इसी दिन शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इसके अगले दिन शुक्रवार से विधानसभा के पहले सत्र की अगली बैठकें शुरू हो जाएंगी। इसके बाद शनिवार व रविवार को अवकाश होने के कारण सदन की अगली बैठक सोमवार से शुरू होगी। इसमें प्रतिदिन प्रश्नकाल व शून्यकाल के साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।
आज कैबिनेट बैठक
अभिभाषण : कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी। शुक्रवार से विधानसभा सत्र वापस चालू होने के मद्देनजर कैबिनेट बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी दी जाएगी।
मीसा बंदी : प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर प्राय: मीसा बंदियों की पेंशन बंद करती रही है। अब भजनलाल सरकार कैबिनेट में इनकी पेंशन बहाल करने का निर्णय कर सकती है।
पेट्रोल-डीजल : वैट घटाने को लेकर कैबिनेट में मंथन या कोई फैसला हो सकता है क्योंकि भाजपा ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि पेट्रोल-डीजल पर वैट की समीक्षा करेगी। हालांकि संकेत हैं कि केंद्र से भी पेट्रोल-डीजल की दरें कम हो सकती हैं।
100 दिन की कार्ययोजना : सरकार मंथन करेगी कि 100 दिन की कार्ययोजना के तहत निर्धारित किए गए कार्यों में से अब तक क्या और कितनी प्रगति हुई है, आगे कौनसे काम कैसे करने हैं। इन कार्यों को मंजूरी भी दी जानी है।
योजनाएं व गारंटियां : भाजपा ने चुनावी संकल्प पत्र में विभिन्न योजनाओं-गारंटी की बात की थी। इनमें 450 रुपए में सिलेंडर देने, पर्यटन क्षेत्र में 5 लाख युवाओं काे रोजगार या स्वरोजगार उपलब्ध कराने, किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दोगुनी करने की बात शामिल थी। अब कैबिनेट की बैठक में इन पर मुहर लगाई जा सकती है। हालांकि सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में सिलेंडर देने की योजना पहले ही शुरू कर चुकी है।
विधायक दल : कैबिनेट की बैठक के बाद गुरुवार शाम को ही भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इसमें तय होगा कि सदन में पार्टी के विधायकों की भूमिका कैसी हो।
कल राज्यपाल का अभिभाषण
प्रदेश की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र की अगली बैठकें शुक्रवार से शुरू होंगी। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसमें भजनलाल सरकार की आगामी कार्ययोजना की झलक सामने आएगी कि सरकार किस तरह काम करेगी, किस तरह की योजनाओं पर फोकस करेगी और प्रदेश के आगामी बजट का स्वरूप कैसा होगा। सरकार ने पिछली 2 जनवरी को कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया था, जिसकी देखरेख में अभिभाषण तैयार किया जा रहा है, जो कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।