[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

SP का ड्राइवर और CO का गनमैन भिड़ा, VIDEO:धक्का लगाने पर हुआ था विवाद; अधिकारियों के सामने चले लात-घूंसे, गनमैन को पहाड़ी थाने भेजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़भरतपुरराजस्थानराज्य

SP का ड्राइवर और CO का गनमैन भिड़ा, VIDEO:धक्का लगाने पर हुआ था विवाद; अधिकारियों के सामने चले लात-घूंसे, गनमैन को पहाड़ी थाने भेजा

SP का ड्राइवर और CO का गनमैन भिड़ा, VIDEO:धक्का लगाने पर हुआ था विवाद; अधिकारियों के सामने चले लात-घूंसे, गनमैन को पहाड़ी थाने भेजा

भरतपुर : पुलिस के हेलमेट वितरण कार्यक्रम में दो पुलिसकर्मी अपने अधिकारी के सामने ही आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर मुक्केबाजी हुई और लात-घूंसे चले। मामला शनिवार को डीग जिला मुख्यालय के गणेश मंदिर का है। SP के ड्राइवर को फोटो खींचने के दौरान CO के गनमैन का धक्का लगा इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। डीग ASP गुमनाराम और अन्य पुलिसकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों के सामने ही गनमैन और ड्राइवर दोनों उलझ गए। इसके बाद खुद ASP गुमनाराम को बीच-बचाव करना पड़ा।
पुलिस अधिकारियों के सामने ही गनमैन और ड्राइवर दोनों उलझ गए। इसके बाद खुद ASP गुमनाराम को बीच-बचाव करना पड़ा।

ये था मामला

दरअसल डीग जिले में पुलिस ने गणेश मंदिर के सामने हेलमेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया था। यहां ASP गुमनाराम और CO आशीष प्रजापति भी मौजूद थे। सीओ वेद प्रकाश का गनमैन हेलमेट वितरण कार्यक्रम के फोटो खींच रहा था। कार्यक्रम में SP ब्रजेश ज्योति का ड्राइवर जुगल किशोर सिविल ड्रेस में पहुंचा था। कार्यक्रम में फोटो खींचने के दौरान गनमैन वेद प्रकाश से पीछे खड़े SP के ड्राइवर जुगल किशोर को धक्का लग गया।

अधिकारियों के सामने चले लात-घूंसे

इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, कुछ देर में दोनों के बीच हाथापाई हो गई। दोनों में जमकर लात-घूंसे चले। मौके पर मौजूद सीओ, ASP और बाकी पुलिसकर्मियों ने मुश्किल से दोनों में बीच बचाव करवाया। एसपी के ड्राइवर जुगल किशोर के चेहरे सहित उसके शरीर पर कई जगह चोटें आईं हैं।

एसपी बोले मामले की जांच होगी

इस मामले पर एसपी ब्रजेश ज्योति का कहना है कि, मामला संज्ञान में आते ही तुरंत गनमैन वेद प्रकाश को हथियार जमा कराकर पहाड़ी थाने पर लगा दिया गया है। ड्राइवर जुगल किशोर ने परिवाद दिया है। जिसकी जांच कामां ASP सतीश यादव को दी गई है। उन्होंने कहा- वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मी को किसी व्यक्ति से हाथापाई नहीं करनी चाहिए। जुगल किशोर के चोटें आई हैं उनका मेडिकल करवाया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles