[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांवरा सेठ के भंडार से मिले 6.21 करोड़ रुपए:पहले दिन की काउंटिंग खत्म, 100 नोट अमेरिकन डॉलर के भी मिले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चित्तौड़गढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सांवरा सेठ के भंडार से मिले 6.21 करोड़ रुपए:पहले दिन की काउंटिंग खत्म, 100 नोट अमेरिकन डॉलर के भी मिले

सांवरा सेठ के भंडार से मिले 6.21 करोड़ रुपए:पहले दिन की काउंटिंग खत्म, 100 नोट अमेरिकन डॉलर के भी मिले

चित्तौड़गढ़ : मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया जी में आज मासिक भंडारा खोला गया। पहले राउंड में 6 करोड़ 21 लाख से ज्यादा के रुपयों की गिनती हुई है। दूसरे राउंड की गिनती अब 12 जनवरी को की जाएगी। अमावस्या होने के कारण गुरुवार को काउंटिंग नहीं होगी। आज भंडारे से ठाकुर जी को चढ़ाई गई कई देशों की करेंसी भी मिली है, इसमें 100-100 के 100 नोट अमेरिकन डॉलर के भी थे।

कई देशों की करेंसी भी मिले।
कई देशों की करेंसी भी मिले।

अगली काउंटिंग 12 जनवरी को होगी

हर महीने की चतुर्दशी को मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर में भंडारा खोला जाता है। बुधवार को भी राजभोग आरती के बाद सांवरा सेठ का भंडारा खोला गया। मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, शंभू सुथार, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, तहसीलदार गुणवंत, संपदा अधिकारी कालू लाल तेली, हरलाल गुर्जर और बैंक कर्मचारियों के सामने दान पेटी से रुपए निकाले गए। पहले दिन के काउंटिंग में 6 करोड़ 21 लाख 70 हजार रुपए मिले। बाकी नोटों का बंडल बनाकर रखा गया है, जिनकी गिनती 12 जनवरी को की जाएगी।

काउंटिंग करते हुए मंदिर मंडल के कर्मचारी और बैंक कर्मी।
काउंटिंग करते हुए मंदिर मंडल के कर्मचारी और बैंक कर्मी।

100 नोट अमेरिकन डॉलर के निकले

अमावस्या पर हर महीने सांवरा सेठ के दर पर काफी भीड़ रहती है। इसके चलते मंदिर मंडल की ओर से काउंटिंग नहीं की जाती है। पूरे स्टाफ के ड्यूटी व्यवस्थाओं में लगी होती है। भंडारे से चांदी के छोटे-छोटे भेंट भी निकले। इसके अलावा कई देशों की फॉरेन करेंसी भी निकली है। इसमें 100-100 के 100 नोट अमेरिकन डॉलर के निकले है। यानी कुल 10000 अमेरिकन डॉलर मिले, जो इंडियन करेंसी के 8.30 लाख रुपए है। इसके अलावा ईरान, इराक, कुवैत, आबुदाबी और नेपाल की भी करेंसी निकली।

Related Articles