[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कॉन्स्टेबल ने महिला का अपहरण कर रेप किया:पीड़िता को CCTV की निगरानी में रखा, परिवार को गुंडों से पिटवाने की दी धमकी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कॉन्स्टेबल ने महिला का अपहरण कर रेप किया:पीड़िता को CCTV की निगरानी में रखा, परिवार को गुंडों से पिटवाने की दी धमकी

कॉन्स्टेबल ने महिला का अपहरण कर रेप किया:पीड़िता को CCTV की निगरानी में रखा, परिवार को गुंडों से पिटवाने की दी धमकी

अजमेर : अजमेर में एक महिला (29) का अपहरण कर रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल हिम्मत तौषिक (35) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने कहा कि हिम्मत ने अपने घर में बंधक बनाकर रेप किया। मंगलवार को सिविल लाइन थाने में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

तलाक का मामला कोर्ट में

ASP महमूद खान ने बताया- महिला की 2016 में शादी हुई थी। पति से विवाद होने के चलते तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन है। कुछ समय पहले पुलिसकर्मी हिम्मत तौषिक पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम भोंवता थाना पिंसागन (अजमेर) से उसकी पहचान हुई थी। आरोप है कि हिम्मत ने महिला से जान-पहचान बढ़ाकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया। बाद में कॉल कर बात करने लगा। महिला उसे मना करती थी तो वह पुलिस का रौब दिखाता था। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

जबरदस्ती अपने गांव ले गया, कमरे में बंद किया

थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने पिता और भाई को इस बारे में बताया तो परिवार ने हिम्मत को बुलाकर कार्रवाई के लिए कहा। इसके बाद हिम्मत ने तीन-चार बार माफीनामा लिखकर दिया था। 7 अक्टूबर 2023 को वह बागेश्वर धाम जा रही थी। हिम्मत भी उसके पीछे-पीछे रोडवेज बस स्टैंड पर आकर डरा-धमकाकर कार से अपने गांव ले गया। वहां कमरे में बंद कर दिया। आरोपी और उसकी मां ने उस पर दबाव बनाया कि वह हिम्मत से शादी कर ले नहीं तो उसे और उसके परिवार को खत्म कर देंगे।

रेप किया, सीसीटीवी की निगरानी में रखा

पीड़िता ने पुलिस को बताया- बाद में मुझे कुछ खाने में खिला दिया और कहीं और ले गए। मेरे भाई को मारने की धमकी देकर कुछ पन्नों पर हस्ताक्षर करवाए। मेरे आधार कार्ड को लेकर किसी ऑफिस में ले गए। इसके बाद हिम्मत वापस गांव आया और मेरे साथ रेप किया। पुलिस का डर दिखाकर शादी का फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर डराने लगा। मुझे CCTV की निगरानी में रखा गया।

चोरी के मुकदमे में गुंडों से मरवाने की दी धमकी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता उसे ढूंढते हुए उसके घर आए तो आरोपी ने उसे सीसीटीवी फुटेज से डरा धमकाकर चोरी के मुकदमे में गुंडों से मरवाने की धमकी दी। बाद में वापस उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने अपने भाई और बहन को फोन किया और सारी बात बताई। एक दिन आरोपी पुलिसकर्मी के बाहर जाने के बाद वह अपने भाई को बुलाकर वहां से भाग गई। पीड़िता ने बताया कि उसके बाद से आरोपी उसे और उसके परिवार को फोन कर धमकाता रहता है। आरोपी की धमकियों से परेशान होकर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। मामले की जांच थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कर रहे हैं।

Related Articles