सरकार की योजनाओं का मिले लाभ:खेतड़ी में चिरंजीवी योजना को लेकर बैठक, 2 अक्टूबर से लगेंगे शिविर
सरकार की योजनाओं का मिले लाभ:खेतड़ी में चिरंजीवी योजना को लेकर बैठक, 2 अक्टूबर से लगेंगे शिविर
खेतड़ी के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शनिवार को सरकार की चिरंजीवी योजना को लेकर चिकित्सा अधिकारियों और चिकित्सा कर्मियों की बैठक का आयोजन किया गया। बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को दो अक्टूबर को होने वाली चिरंजीवी ग्राम सभा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव ने बताया कि प्रदेश में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाए जाने को लेकर सरकार की ओर से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है।
योजना से वंचित लोगों को दिलाया जाएगा लाभ
इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए घर-घर जाकर योजना का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत उनका मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार हर गांव, गली, मोहल्ला हो जिसमें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ा हर परिवार का व्यक्ति हो। सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 2 अक्टूबर को प्रत्येक गांव, ढाणी, कस्बे में शिविर लगाकर ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें योजना से वंचित परिवारों को शिविर में लाकर रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। इस दौरान योजना से वंचित रहे परिवारों को प्रेरित कर योजना का लाभ दिलाने का काम किया जाएगा।
कई कर्मचारी थे मौजूद
इस दौरान डॉ. यादव ने चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार की ओर से आयोजित की जाने वाली ग्राम सभाओं में शत प्रतिशत लोगों को जागरुक कर चिरंजीवी योजना का लाभ दिलाने और अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में टीबी के रोग से पीड़ित लोगों की पहचान कर उन्हें उपचार के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लेकर योजनाओं की प्रगति और प्रसार में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डॉ. महेंद्र सैनी, डॉ. रामकला यादव, डॉ. मनीषा चौधरी, डॉ. नरेश सोलंकी, डॉ. मनोहर बिजारणिया, डॉ. हिमांशु, डॉ. स्नेह लता, डॉ. रजनीश, संजय कुमार, सुनील कुमार, पंकज सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।