[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मोरारका कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल अयोग्य घोषित: आयुक्तालय ने दिया आदेश, उपाध्यक्ष रहे पंकज होंगे नए प्रेसिडेंट 


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थान

मोरारका कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल अयोग्य घोषित: आयुक्तालय ने दिया आदेश, उपाध्यक्ष रहे पंकज होंगे नए प्रेसिडेंट 

मोरारका कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल अयोग्य घोषित: आयुक्तालय ने दिया आदेश, उपाध्यक्ष रहे पंकज होंगे नए प्रेसिडेंट 

झुंझुनूं के राधेश्याम आर मोरारका कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल कुमार के अयोग्य घोषित होने के बाद उपाध्यक्ष पंकज डूडी को पदोन्नति किया जाएगा। इसके लिए कॉलेज शिक्षा, आयुक्तालय ने भी लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के आधार पर प्राचार्य को पत्र भेज दिया है।

जिसमें अयोग्य रहने वाले अध्यक्ष के स्थान पर उपाध्यक्ष को तथा महासचिव के पद पर संयुक्त सचिव को पदोत्रत करने व अध्यक्ष व उपाध्यक्ष या महासचिव व संयुक्त सचिव दोनों की पद पर निर्वाचित सदस्य के अयोग्य घोषित होने पर पदों को फ्रीज कर दिया जाएगा।

इधर कॉलेज प्रशासन को विश्वविद्यालय की ओर से (टीआर) परीक्षा परिणाम की सूचना प्राप्त होने का इंतजार है। कॉलेज आयुक्तालय के अकादमिक संयुक्त निदेशक डॉ. शैला महान ने पत्र जारी कर बताया कि अधिकतर विश्वविद्यालयों के परिणाम घोषित नहीं होने के कारण छात्रसंघ चुनाव में शपथ पत्र लेकर चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई थी।

निर्वाचित पदाधिकारियों के छात्रसंघ चुनाव में निर्वाचन होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के बाद लिंगदोह समिति की सिफारिश, विभाग द्वारा समय समय पर जारी निर्देश व महाविद्यालय के संविधान के के मोरारका कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल कुमार फेल होने के अयोग्य घोषित हो गए।

जिसके बाद छात्रसंघ कार्यालय के बाहर लिखे नाम को हटाने के लिए छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन दिया। छात्रों ने छात्रसंघ कार्यालय के बाहर लिखे कपिल के नाम को अखबार से ढंक भी दिया। मोरारका कॉलेज के प्राचार्य यशपाल भाम्बू ने बताया कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के आधार पर अयोग्य पदाधिकारी के स्थान पर उसके बाद वाले पदाधिकारी को पदोन्नत करने का पत्र प्राप्त हुआ है, लेकिन यूनिवर्सिटी से अधिकृत (टीआर) परीक्षा परिणाम की सूचना प्राप्त होने के बाद ही अध्यक्ष को अयोग्य घोषित कर उपाध्यक्ष को पदोन्नत करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

22 मतों से जीत कर छात्रसंघ अध्यक्ष बने कपिल राजनीति विज्ञान व इतिहास में फेल राधेश्याम आर मोरारका राजकीय पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में 22 मतों से अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कराने वाला कपिल कुमार बीए द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में दो विषयों में फेल हो गए थे।

शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने 20 सितंबर को कला संकाय स्नातक द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया था। जिसमें कपिल कुमार को राजनीति विज्ञान विषय में 200 में से 38 व इतिहास विषय में 200 में से 48 अंक ही मिले थे। जबकि पास होने के लिए 33 प्रतिशत यानि 200 में 66 अंक लाने जरूरी हैं। हालांकि तीसरे विषय भूगोल में 200 में से 125 अंक मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *