[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जमीन हड़पने को लेकर महिला को पीटा, VIDEO:3 महिलाओं ने बालों से पड़कर घसीटा, एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरक्राइमटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जमीन हड़पने को लेकर महिला को पीटा, VIDEO:3 महिलाओं ने बालों से पड़कर घसीटा, एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग

जमीन हड़पने को लेकर महिला को पीटा, VIDEO:3 महिलाओं ने बालों से पड़कर घसीटा, एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग

अजमेर : अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में जमीन हड़पने को लेकर बुजुर्ग महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला पहले पीटा और फिर बाल पकड़ कर उसे घसीट कर उसे पटक दिया। महिला ने रामगंज थाना पुलिस पर कारवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है। महिला की ओर से एसपी को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। 3 महिलाओं के द्वारा पीड़ित बुजुर्ग महिला से मारपीट के वीडियो भी सामने आए हैं।

सौमलपुर निवासी पीड़ित बुजुर्ग महिला रहमत बानो पत्नी छोटू खान ने बताया कि उसकी एक जमीन ग्राम दौराई में है। जिसे उसने 2015 में खान बहादुर नाम के व्यक्ति से खरीदी थी। उसे जमीन पर उसने दो कमरे बना रखे हैं और बाकी खाली जमीन पर वह फसल बोती है।

पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी संपत्ति पर आमीन वह उसकी पत्नी समीना, बेटा आरिफ व अरबाज आए दिन उसे अकेला देखकर मारपीट करते हैं। इसके साथ गाली गलौज भी की जाती है। महिला ने बताया कि यह सभी लोग उसकी जमीन को हड़पना चाहते हैं। दिसंबर 2023 को आरोपी आमीन व उसके साथ दो से तीन भूमाफिया लोग आए और उसे जमीन खाली करने के लिए धमकियां दी गई। महिला ने बताया कि उसे धमकी दी गई कि अगर उसने जमीन खाली नहीं की तो वह जेसीबी लकार सारी फसल उखाड़ देंगे और जमीन पर कब्जा कर लेंगे।

पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

महिला ने आरोप लगाया कि इस घटना की शिकायत उसने 29 दिसंबर 2023 को रामगंज थाने में दी लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। केवल उसे थाने बुलाकर बैठा दिया।

पीड़ित महिला ने बताया कि 2 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे आमीन अपने अन्य लोगों के साथ आया और उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की गई। उसके बाल पड़कर उसे घसीट और जबरन उसे उसकी संपत्ति से बाहर निकालने लगे। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी आमीन के साथ उसकी पत्नी बेटा और बेटों की पत्नी भी आए और लात-घुसो से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। उसे धमकियां दी गई कि उसे इसी जमीन में दफना कर जमीन पर कब्जा कर लेंगे। महिला ने मामले में एसपी चुनाराम जाट को शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

मारपीट के वीडियो सामने आए
मारपीट के वीडियो सामने आए

मारपीट के वीडियो सामने आए

महिला को उसकी जमीन पर बाल से घसीट कर पीटने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें तीन महिलाएं बुजुर्ग महिला को बालों से घसीट कर पीटते हुए दिखाई दे रही हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस को यह वीडियो भी सुपुर्द किए हैं।

Related Articles