जिले की डॉ. दिव्या एमसीएच उपाधि हासिल कर बनीं सुपरस्पेशलिस्ट गेस्ट्रो-सर्जन
जिले की डॉ. दिव्या एमसीएच उपाधि हासिल कर बनीं सुपरस्पेशलिस्ट गेस्ट्रो-सर्जन

झुंझुनूं : शहर के हाऊसिंह बोर्ड की डॉ. दिव्या ने एमसीएच की परीक्षा पास की है। यूरोलॉजिस्ट डॉ. दिनेश राहड़ की पत्नी डॉ. दिव्या ने संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंस्टीट्यूट लखनऊ से उत्तीर्ण कर एमसीएच गेस्ट्रो-सर्जरी की उपाधि हासिल की है। उन्हें ये उपाधि यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री मनसुख मांडविया, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर व संस्थान के डीन शलीन कुमार ने प्रदान की।
डॉ. दिव्या के पति डॉ. दिनेश राहड लखनऊ के आरएमएल अस्पताल में चिकित्सा सेवा दे रहे हैं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय पति डॉ. दिनेश राहड़, पिता प्रमोद कुमार, मां रैना, भाई उमंग, सास गुमानी देवी व ससुर हनुमान सिंह सहित जेठ डॉ. कैलाश राहड़ व जेठानी डॉ. रीना को दिया। डॉ. दिव्या की इस सफलता पर उनके झुंझुनूं स्थित आवास पर शुक्रवार को पूरे दिन रिश्तेदारों व मित्रों का आना लगा रहा।