[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा की तनुश्री ने हेप्थलन इवेंट में जीता गोल्ड मेडल:भुवनेश्वर में हुई थी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ऐथ्लैटिक्स प्रतियोगिता, 4626 अंक प्राप्त किए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा की तनुश्री ने हेप्थलन इवेंट में जीता गोल्ड मेडल:भुवनेश्वर में हुई थी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ऐथ्लैटिक्स प्रतियोगिता, 4626 अंक प्राप्त किए

चिड़ावा की तनुश्री ने हेप्थलन इवेंट में जीता गोल्ड मेडल:भुवनेश्वर में हुई थी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ऐथ्लैटिक्स प्रतियोगिता, 4626 अंक प्राप्त किए

चिड़ावा : चिड़ावा तनुश्री धनखड़ ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ऐथ्लैटिक्स प्रतियोगिता की हेप्थलन इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है। ये प्रतियोगिता भुवनेश्वर के केआईआईटी यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई थी।

तनुश्री चिड़ावा की चौधरी कॉलोनी में समाजसेवी रामजीलाल धनखड़ की पोती है। तनुश्री के पिता और प्रशिक्षक जयसिंह धनखड़ ने बताया कि भुवनेश्वर के केआईआईटी यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ऐथ्लैटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें तनुश्री ने मैंगलोर यूनिवर्सिटी से खेल‌ते हुए स्वर्ण पदक जीता।

इस प्रतियोगिता में कुल 7 इवेंट होते है। जिसमें 100 मीटर बाधा, दो सौ मीटर दौड़, लम्बी कूद, भाला फेंक, 800 मीटर शामिल है। जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाला विजेता होता है। इनमें तनु श्री ने 4626 अंक प्राप्त किए। तनु श्री मैंगलोर यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में पीजी कर रही है। तनुश्री इससे पूर्व तीन नेशनल पदक जीत चुकी है। तनु की इस जीत पर रतनवीर, महेंद्र धनखड़, संदीप ओला, दर्शन सिंह, सुनील मील सहित क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।

Related Articles