झुंझुनूं : महिला अधिकारिता विभाग की ओर से सरस डेयरी प्लांट परिसर में चल रहे अमृता हाट में मंगलवार को आत्माराम पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान मेला घूमने आए कोमल राणा एवं दिव्यम ने भी अपने भजनों की रंगारंग प्रस्तुत दी।
विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि इससे पहले मंगलवार दोपहर को आयोजित हुई चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में कविता गुर्जर, शारदा व मोनिका विजेता रही। बुधवार दोपहर को दमदार बैलून प्रतियोगिता का आयोजन होगा, वही शाम को स्काउट गाइड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
गौरतलब है कि महिला अधिकारिता विभाग की ओर से अमृताहट का आयोजन 31 दिसंबर तक किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन दोपहर में विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा शाम को सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है