[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉ. जुल्फिकार के निर्मित कैलेण्डर का विमोचनAR दिल्ली में (RSS) ARA संघ के वरिष्ठ नेताओं ने किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नई दिल्लीराजस्थानराज्य

डॉ. जुल्फिकार के निर्मित कैलेण्डर का विमोचनAR दिल्ली में (RSS) ARA संघ के वरिष्ठ नेताओं ने किया

राजस्थान के 10,000 युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस से निःशुल्क कैलेण्डर वितरित किये जायेंगे

डॉ. जुल्फिकार : स्वामी विवेकानंद पर शोध कार्य करने वाले भीमसर गांव के युवा लेखक व चिन्तक डॉ. जुल्फिकार के नये साल के स्वामी विवेकानंद कैलेण्डर 2024 का विमोचन नई दिल्ली में स्थित आरएसएस ( RSS ) मुख्यालय केशव कुंज झंडेवाला में आरएसएस के थिंक टैंक व वरिष्ठ नेता डॉ. इन्द्रेश कुमार, महेन्द्र शर्मा, डॉ. निलेश दत्त ओर सन्तोष शर्मा सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर आरएसएस के थिंक टैंक नेता डॉ. इन्द्रेश कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व थे | जिन्होंने आध्यात्मिकता और देशभक्ति का मिश्रण किया, उनका जीवन और शिक्षाएं युवाओं को अपने सपनों का पालन करने और बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करती रहती हैं। वरिष्ठ प्रचारक महेन्द्र शर्मा ने कहा कि उनका जीवन देशभक्ति, आध्यात्मिक और समर्पण हमेशा प्रेरित करेगा ।

सन्तोष शर्मा ने कहा कि प्रत्येक युवा को अपने जीवन में स्वामी विवेकानंद को आदर्श मानते हुए आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर दिल्ली संघ कार्यालय में संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों को कैलेण्डर भेंट के दौरान कार्य को और आगे बढ़ाने का साधुवाद मिला।  स्वामी विवेकानंद की 161 वी जयंती के अवसर पर 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस से प्रदेश की स्कूलों, कोलेजों व गावों में इस साल 10,000 स्वामी विवेकानंद कैलेण्डर निःशुल्क वितरित किए जाएगें। इससे पहले भी डॉ. जुल्फिकार स्वामी विवेकानंद के संदेश को प्रदेशभर में व्यापक बनाने के लिए पिछले 5 वर्षों से युवाओं को स्वामीजी का कैलेण्डर निःशुल्क वितरित कर रहें हैं।

Related Articles