PM modi यूट्यूब पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर वाले दुनिया के पहले वैश्विक नेता बने, कई बड़ी हस्तियों को छोड़ा पीछे

PM modi youtube channel: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स (Subscribers) के मामले में दुनिया और देश के बड़े-बड़े नेताओं को पीछे छोड़ कर एक नई उपलब्धि हासिल की है। जी हां, यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर की संख्या के साथ पहले वैश्विक नेता बन गए है।
यूट्यूब पर उनके करीब 23,000 वीडियो
बता दें, यूट्यूब पर उनके करीब 23,000 वीडियो हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप चैनल पर भी फॉलोवर की संख्या काफी अधिक है। इसके साथ ही पीएम मोदी का चैनल 4.5 बिलियन (450 करोड़) वीडियो व्यूज के साथ, यूट्यूब सब्सक्राइबर्स, वीडियो व्यूज और राजनीतिक नेताओं द्वारा यूट्यूब पर पोस्ट किए जाने वाले वीडियो की गुणवत्ता के मामले में सबसे आगे है।
पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति
सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो हैं। इनके यू-ट्यूब चैनल पर 64 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की तीसरे नंबर पर आते हैं, उनके 11 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। बाइडेन के यू-ट्यूब चैनल पर 7,94,000 सब्सक्राइबर्स हैं।