[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में ACB का बड़ा एक्शन, 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ पुलिस अफसर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में ACB का बड़ा एक्शन, 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ पुलिस अफसर

मंगलवार को सीकर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक पुलिस अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अधिकारी एक शख्स से 50 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया.

ACB Action in Sikar: राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के एक बड़ी कार्रवाई की. यहां एसीबी टीम ने एक पुलिस अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पुलिस अफसर एक शख्स से केस मैनेज करने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था. इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. अब गिरफ्तार पुलिस अधिकारी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसकी संपत्ति की जांच की जा रही है.

फतेहपुर सदर थाने का एएसआई घूस लेते गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को सीकर जिले में पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) को परिवादी से 50 हजार रुपए की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. गिरफ्तार पुलिस अधिकारी की पहचान इम्तियाज खान के रूप में हुई है. इम्तियाज खान सीकर के फतेहपुर सदर थाने में सहायक उप निरीक्षक पर पर तैनात हैं.

ब्यूरो की ओर से जारी बयान के अनुसार पुलिस थाना फतेहपुर सदर के सहायक उप निरीक्षक इम्तियाज खान को गिरफ्तार किया गया है. परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके खिलाफ दर्ज प्रकरण में गिरफ्तारी का भय दिखाकर सहायक उप निरीक्षक इम्तियाज खान ने एक लाख रुपये रिश्वत के रूप में मांग कर परेशान किया जा रहा है.

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार को कार्रवाई करते हुए खान को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बयान में कहा गया है कि आरोपी से पूछताछ जारी है.

गिरफ्तारी का डर दिखाकर एक लाख घूस मांग रहा था आरोपी

जानकारी के अनुसार परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत देते हुए बताया कि उसके खिलाफ दर्ज प्रकरण में गिरफ्तारी का डर दिखाकर फतेहपुर सदर थाना पुलिस के एएसआई इम्तियाज खान ने 1 लाख रुपए रिश्वत के रूप में मांग कर परेशान कर रहा है.

एसीबी अधिकारियों से घिरा घूसखोर पुलिस अधिकारी.

एसीबी अधिकारियों से घिरा घूसखोर पुलिस अधिकारी.

भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की ओर से शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी के डिप्टी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मामले में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए एएसआई इम्तियाज़ खान को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

अब एसीबी टीम की ओर से आरोपी एएसआई इम्तियाज खान के आवास व अन्य ठिकानों पर भी तलाशी की कार्रवाई जारी है. वहीं मामले में एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. पुलिस  वाले को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार होने की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

भ्रष्टाचार की जानकारी कहां दें

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमन्त प्रियदर्शी (कार्यवाहक महानिदेशक) ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।

Related Articles