[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

MLA in Action: आठ बजे बाद अवैध रूप से शराब बेचने पर ठेकेदारों की दी चेतावनी, बालमुकुंदाचार्य एक्शन मोड में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

MLA in Action: आठ बजे बाद अवैध रूप से शराब बेचने पर ठेकेदारों की दी चेतावनी, बालमुकुंदाचार्य एक्शन मोड में

जयपुर जिले के हवा महल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालमुकुंद आचार्य फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र में मांस की दुकानों पर कार्रवाई के बाद अब उन्होंने शराब के ठेकेदारों को रात 8 बजे बाद अवैध तरीके से शराब बेचने पर चेतावनी दी है।

MLA in Action: हवामहल विधानसभा क्षेत्र में पुरानी बस्ती इलाके में रात 8 बजे बाद शराब बेचने की शिकायत पर विधायक बालमुकुंद आचार्य मौके पर पहुंचे और दुकानें बंद करवाई। साथ ही उन्होंने अफसरों को इस संबंध में शिकायत की और नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

ज्ञात हो कि पूरे प्रदेश में रात को 8 बजे बाद शराब बेचने पर प्रतिबंध है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक नियम जारी किया था, जिसके तहत रात 8 बजे बाद शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उस इलाके के थाना अधिकारी को निलंबित किया जाएगा परंतु सरकार बदलने के बाद शराब के ठेकेदारों द्वारा निरंतर रूप से रात को 8 बजे बाद भी शटर के नीचे से शराब बेचने का काम किया जा रहा है।

इस प्रकार अवैध तरीके से शराब बेचने वाले ठेकेदार शराब की निर्धारित कीमतों से अधिक की वसूली करते हैं। देर रात तक चलने वाले अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य अपने विधानसभा क्षेत्र के उन शराब के ठेकों पर पहुंचे और ठेकेदारों को चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद अफसरों को उक्त ठेकों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

Related Articles