[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर जारी, शपथ ग्रहण समारोह जल्द


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर जारी, शपथ ग्रहण समारोह जल्द

राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल गठन को लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर चल पड़ा है। 17 दिसंबर को सीएम भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा के लिए दिल्ली से आए थे। गुरुवार को उन्हें फिर दिल्ली बुला लिया गया।

मंत्रिमंडल : राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जल्द ही अपने नए मंत्रिमंडल का गठन करने वाले हैं। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार 23 या 24 दिसंबर को हो सकता है, क्योंकि 20 से 22 दिसंबर तक राज्यपाल कलराज मिश्र का उदयपुर दौरा प्रस्तावित है।

मंत्रिमंडल में किन चेहरों को शामिल किया जाएगा इसके लिए सीएम भजनलाल शर्मा गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली में भाजप शीर्ष नेतृत्व के पास पहुंच गए हैं। शपथ लेने के साथ ही भजन लाल शर्मा दो बड़े ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने तुरंत पेपर लीक, गैंगस्टर ओर महिला सुरक्षा को लेकर फैसले लिए।

इधर, प्रदेश में नए मंत्रियेां के नामों को लेकर हर रोज एक सूची वायरल हो रही है। माना जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में करीब 15 से 20 नाम शामिल किए जा सकते हैं। इनमें पूर्वी राजस्थान, वागड़ और शेखावाटी को प्रतिनिधित्व मिल सकता है। मंत्रिमंडल गठन के साथ ही पोर्टफोलियो का भी ऐलान होगा। अब तक सीएम सहित 2 डिप्टी सीएम प्रदेश में शपथ ले चुके हैं। लेकिन, पोर्टफोलियो का ऐलान अभी होना बाकी है।

Related Articles