सीएम शर्मा ने पुलिस अफसरों की बैठक ली, बोले- महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो, भ्रष्टाचार खत्म करें
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलेगी। भ्रष्ट आचरण करने वालों के साथ-साथ उनका सहयोग और बचाव करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पुलिस में रहकर जनसेवा करना सौभाग्य की बात है। यह कार्य संवेदनशीलता और गुणवत्ता के साथ करना हर अधिकारी का कर्तव्य है। पिछले कई साल में प्रदेश में कई तरह के अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। इससे प्रदेश की छवि खराब हुई है, हमें इस छवि को बदलना होगा। जनता का पुलिस में विश्वास फिर से सुदृढ करना होगा और अपराधियों में भय व्याप्त करना होगा। इसके लिए आपको सरकार की तरह से हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा।
यह बातें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को सीएम कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। सीएम शर्मा ने अपराध नियंत्रण और प्रदेश की कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गृह विभाग व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
महिला सुरक्षा हमारी मुख्य प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा- राजस्थान में गत वर्षों में महिला उत्पीड़न के मामले बड़े पैमाने पर सामने आए हैं। इससे वीरों और विभूतियों की भूमि शर्मसार हुई है। हमें मातृशक्ति की समुचित सुरक्षा कर प्रदेश का सम्मान और गौरव लौटाना है। यह हमारी मुख्य प्राथमिकता है। इसके लिए विभाग सभी आवश्यक कदम उठाए और प्रभावी कार्रवाई करे।
पेपरलीक पीड़ितों को मिलेगा न्याय
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा- पेपरलीक कर युवाओं और उनके परिवारों की आशाओं पर कुठाराघात करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस प्रकार के अपराधों से युवाओं को अमानवीय यातना सहनी पड़ी है, उनका परिश्रम और पैसा व्यर्थ हुआ है। इन मामलों की जांच के लिए गठित एसआईटी प्रभावी कार्रवाई करते हुए सभी दोषियों को सजा दिलाएगी, पीड़ित युवाओं को न्याय मिलेगा।
प्रदेश से संगठित अपराध हो समाप्त, आमजन को मिले राहत,
सीएम शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को संगठित अपराध करने वाले गिरोहों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा- राज्य में संगठित अपराध पूरी तरह समाप्त होना चाहिए। प्रदेशवासियों को गैंग्स के आतंक से मुक्ति मिलनी चाहिए। जेलों के अंदर से गैंग ऑपरेट करने की प्रवृत्ति पर भी रोक लगनी चाहिए। इस संबंध में गठित की गई एंटी टास्क फोर्स भी काम करेगी।
भ्रष्टाचार नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, इन्हें बचाने वालों पर भी होगा एक्शन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलेगी। भ्रष्ट आचरण करने वालों के साथ-साथ उनका सहयोग और बचाव करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा। विभाग में सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार समाप्त होना चाहिए। इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार समेत गृह और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।