Congress Protest: सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस का हल्लाबोल, राजस्थान में आज विरोध प्रदर्शन
Suspension of MPs: संसद के शीतकालीन सत्र से लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के निलंबन मामले पर कांग्रेस आज पूरे देश में प्रदर्शन करेगी। ज्ञात रहे कि संसद के शीतकालीन सत्र से अब तक विपक्ष के 146 सांसदों का निलंबन किया जा चुका है। सभी सांसद संसद में सुरक्षा मामले को लेकर गृहमंत्री के बयान की मांग कर रहे थे।

Suspension of MPs: संसद के शीतकालीन सत्र से निलंबित किए गए लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के मामले पर आज कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन करेगी। अब तक विपक्ष के 146 सांसदों का निलंबन किया जा चुका है। सभी सांसद संसद में सुरक्षा मामले को लेकर गृहमंत्री के बयान की मांग कर रहे थे।
राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि संसद में सुरक्षा मामले में हुई चूक पर गृहमंत्री से वक्तव्य की मांग करने वाले सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया। इस अलोकतांत्रिक निर्णय के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
सांसदों का निलंबन, लोकतंत्र की हत्या : डोटासरा
सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा कि नए संसद भवन की सुरक्षा के मामले में प्रश्न पूछ रहे सांसदों को निलंबित किया जाना लोकतंत्र की हत्या है। किसी को बोलने की आजादी नहीं है, देश में तानाशाही है, विपक्ष को दबाया जा रहा है। लोकतंत्र खतरे में है।
दौसा में भी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामजीलाल के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन किया गया। पूर्व विधायकों में महज गजराज खटाना ही इस दौरान मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भाजपा एवं मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।
धौलपुर में गांधी पार्क में किए गए प्रदर्शन में पार्टी के संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता थोड़ी सी जगह में ही सिमटकर रह गए। यहां कांग्रेस बेशक चार में से तीन सीट जीत चुकी है लेकिन यहां पार्टी संगठन बिखरा-बिखरा नजर आया।