[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कलेक्टर ने कोविड के नये वेरियंट के संक्रमण की आशंका चलते समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला कलेक्टर ने कोविड के नये वेरियंट के संक्रमण की आशंका चलते समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश

जिला कलेक्टर ने कोविड के नये वेरियंट के संक्रमण की आशंका चलते समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश

झुंझुनूं : कोविड 19 के नये वेरिएंट JN1 के संक्रमण के प्रसार की आशंका के चलते जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों की मीटिंग बुलाकर स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही निदेशालय द्वारा जारी एडवाइजरी को तत्काल लागू करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि विभाग को तमाम आवश्यक व्यवस्थाओं की तत्काल सुनिश्चिता करनी है।

एहतिहात बरतने की अपील

जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने आमजन से ऐहतिहात बरतने की अपील करते हुए जरूरत होने पर किसी भी तरह लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श करने की बात कही है। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को भी मुस्तैद करते हुए किसी भी अधिकारी को बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं।

सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि जिले में कोविड प्रबंधन के लिए माकूल व्यवस्था है घबराने की नहीं सावधानी की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड ट्रीटमेंट के लिए 31 सरकारी व निजी अस्पताल उपलब्ध है जिन्होंने पूर्व कोविड फेज में अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाई थी। डॉ डाँगी ने बताया कि जिले में विभाग के पास 1,110 ऑक्सीजन कन्सनटेटर, 15 ऑक्सीजन प्लांट अपनी सेवाओं के लिए तैयार है। इसके साथ ही सेम्पलिंग जांच के लिए 2 आरटीपीसीआर लेब है जिसमे कुल 4 मसीन 2 बीडीके अस्पताल झुंझुनूं 2 जिला अस्पताल नवलगढ़ में कार्यरत है। जिनकी क्षमता 3000 सेम्पल टेस्टिंग की है।

डॉ डाँगी ने बताया कि विगत कोविड फेज में सर्वाधिक कोविड केस जिले के सूरजगढ़ ब्लॉक में मिले थे। चिकित्सा विभाग बेड दवाओं औऱ उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में सभी पीएचसी, सीएचसी, उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल में रेपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधाएं उपलब्ध हैं। सीएमएचओ डॉ डाँगी ने सभी चिकित्सा संस्थान पर आने वाले आई एल आई मरीजो में आशंकाओं वाले मरीजों के सेम्पलिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। जिले की तीन महीने की आवश्यक दवाओं औऱ उपकरणों की आवश्यकता राज्य सरकार को भिजवा दी गई है। बीडीके पीएमओ डॉ कमलेश झाझड़िया ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित बीडीके अस्पताल में 5 आईसीयू बेड और 12 कोविड डेडिकेटेड बेड तैयार कर दिए गए हैं। कोरोना की पिछली लहर जिला प्रशासन की माकूल व्यवस्थाओं से 24265 मरीजों में 24018 मरीज पूर्ण स्वस्थ हो पाए थे।

Related Articles