सांडों के आगे दोस्त ने धकेला; VIDEO:5 सांड पैरों और सींगो से कुचलते रहे, लहूलुहान हुआ युवक; मुश्किल से बची जान
सांडों के आगे दोस्त ने धकेला; VIDEO:5 सांड पैरों और सींगो से कुचलते रहे, लहूलुहान हुआ युवक; मुश्किल से बची जान

नागौर : नागौर में मजाक-मजाक में युवक ने अपने दोस्त को सांड के सामने धकेल दिया। इसके बाद पांच सांड उस पर टूट पड़े। 90 सेकेंड तक युवक को सींग और पैरों से रौंदते रहे। युवक को संभलने का मौका तक नहीं मिला। वह लहूलुहान हो गया। आस-पास मौजूद लोग सकते में आ गए। वे उसे बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन पांच सांडों के आगे उनकी एक नहीं चली। बाद में धक्का देने वाले दोस्त और कुछ अन्य युवकों ने मिलकर उसे सांडों से बचाया।
मामला 15 दिसंबर की रात 11 बजे का है। इसका एक सीसीटीवी अब सामने आया है, जिसमें युवक का दोस्त उसे सांड के आगे धकेलता नजर आ रहा है। इस मामले में अब दोनों दोस्त कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं।

दो दोस्त जा रहे थे खाना खाने
घटना मेड़ता के रेण रोड स्थित नवाज गेस्ट हाउस के पास की है। मेड़ता शहर के हड्डीपुरा स्थित गौरियों का मोहल्ला निवासी जफर पठान (17) पुत्र मोहम्मद रईस और उसका दोस्त रेहान (20) होटल पर खाना खाने जा रहे थे। रास्ते में गरीब नवाज गेस्ट हाउस के पास एक गली के पास दोनों रुक गए। उनके पीछे-पीछे गली में से एक सांड भी आ रहा था।

मजाक में सांड के आगे धकेला
घायल हुए जफर के पिता मोहम्मद रईस ने बताया- रेहान ने जफर के साथ मजाक करते हुए उसे सांड के सामने धकेल दिया। पहले तो जफर ने रेहान से अपने आप को छुड़ाने की कोशिश की। बाद में धक्का-मुक्की में जफर सड़क पर गिर गया। पीछे आ रहा सांड इस दौरान भड़ककर जफर के पास आया और उस पर हमला कर दिया। इसी बीच सामने सड़क की तरफ से चार और सांड आ गए और जफर को पैरों और सींगों से रौंदने लगे।

पहले वीडियो में सांडों के हमले का था फुटेज
दो दिन पहले जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया था उसमें सिर्फ इतना ही दिखाई दे रहा था कि कुछ सांड जफर को पैरों और सींग से उछाल रहे हैं। उसका दोस्त और कुछ स्थानीय लोग उसे बचा रहे हैं। अब एक दूसरा वीडियो सामने आया है, जिसमें उस घटना के पहले के 25 सेकेंड का वीडियो है। दूसरे सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि एकदम से गली की तरफ से युवक आते हैं और आपस में मजाक करते दिखाई दे रहे हैं। बाद में सांड उन पर हमला कर देता है।